मलूक पीठाधीष्वर स्वामी श्री राजेन्द्र दास देवाचार्य जी के सानिध्य में.........

डॉ चन्द्रिका प्रसाद त्रिपाठी स्मृती सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
शुद्ध आहार से ही शुद्ध मन की प्राप्ती होती है-देवाचार्य



निवाड़ी। जिला निवाड़ी अर्न्तगत आने वाले ग्राम गुवावली में जन्में आयुर्वेद चिकित्सक चन्द्रिका प्रसाद त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथी पर उनकी पुत्री ग्वालियर में डीएसपी के पद पर पदस्थ प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा आज मलूक पीठाधीश्वर वृन्द्रावन स्वामी श्री राजेन्द्र दास जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में डॉ चन्द्रिका प्रसाद त्रिपाठी स्मृती सम्मान समारोह का आयोजन नगर के अटल सभागार में किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे ए.के श्रीवास्तव एवं अध्यात्म गुरू नीलेन्द्र त्रिपाठी विशष्टि अतिथी के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का आयोजन डॉ चन्द्रिका प्रसाद त्रिपाठी के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया गया। इस अवसर पर स्थानीय     विधायक अनिल जैन जिला शिक्षा     अधिकारी उदित नारायण मिश्रा मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश तिवारी डी.पी.सी राजेश पटैरिया सहित डॉ चन्द्रिका प्रसाद त्रिपाठी के परिवारीजनों द्वारा मलूक         पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्र दास जी देवाचार्य का फूल माला एवं सम्मान पत्र के साथ स्वागत किया। अपने पिता की स्मृती में सम्मान समारोह का आयोजन करने वाली डी.एस.पी प्रतिभा त्रिपाठी ने कहॉ कि निवाड़ी मे एक अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के ध्यान केन्द्र की स्थापना करानें के लिये हम लोग प्रयासरत है और स्वामी देवाचार्य जी के आर्शीवाद से वहुत शीघ्र ही इस कार्य में सफलता मिलेगी।
जिला निवाड़ी ओरछा में हमारी पहली यात्रा है-देवाचार्य
इस अवसर पर स्वामी राजेन्द्र दास जी महाराज ने कहॉ सोने के कलश में यदि मदिरा भरी है तों वह पूजने योग्य नही है और यदि मिटटी के घडे में गंगाजल भरा है तों वह अवश्य पूजने योग्य होगा और डॉ चन्द्रिका प्रसाद त्रिपाठी एैसे ही मिटटी के घडे थे और जव उनकी पुत्री ने अपने पिता की स्मृती में सुन्दर कार्य करने का हमें वताया तों हमने अपने सारे आयोजन छोड़कर जिला निवाड़ी ओरछा में आये है और शायद निवाड़ी में तो हम कई वार आ चुके है लेकिन जिला निवाड़ी में पहलीवार वारे आये। श्री देवाचार्य ने वताया कि शुद्ध आहार से शुद्ध मन होता है और गाय रूपी माता से हमें शुद्ध आहार प्राप्त होता है।
इनकी रही उपस्थिती
 इस अवसर पर विधायक अनिल जैन, डॉ सुरेश तिवारी लाखन ंिसह यादव  डॉ श्रवण कुमार त्रिपाठी नरेन्द्र खरे अनूप बडौनिया  आत्माराम दीक्षित  जय प्रकाश नैगरैया ओम प्रकाश मोदी, भईयन नायक  अनिल दुबे राजीव गुप्ता शुभमित्र मिश्रा  दिनेश तिवारी अंकित पवन चतुर्वेदी  आर.पी तिवारी राजेश रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आकाश पाठक एवं सोनाली कौशिक ने किया।