मकर संक्रांति पर सुप्रसिद्ध बेतवा नदी में श्रध्दालुओं ने लगायी आस्था की डुवकी।

 



।हजारों की संख्या मेें पंहुचे भक्तों ने तिल और खिचड़ी दान कर मनायी संक्रांति।।


ओरछा- (अरुण सेन )बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से बिख्यात धार्मिक ऐबं पर्यटन नगरी ओरछा में बैसे तो हमेशा ही श्रध्दालुओं का तांता लगा रहता है लेकिन बिशेष त्योहारों पर इनकी संख्या मेें इजाफा हो जाता है।
इसी कड़ी में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर भारी संख्या में सुवह से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया जहां उन्होंने पहले बेत्रबंती में डुबकी लगाई उसके बाद श्री रामराजा सरकार के दर्शन किये साथ ही तिल गुड़ और खिचड़ी का दान भी किया और दोपहर तक हजारों की संख्या मेें भक्तों ने पंहुचकर बुढकी ली वहीं राम जी ससुराल जानकी मंदिर में चल रहे राम नाम संकीर्तन में भी लोगों ने पंहुचकर हिस्सा लिया।


बता दें कि हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का अपना ऐक अलग ही महत्व होता है ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य मकर राशि में प्रवेश   करता है तथा उस सम सूर्य उत्तरायण होता है तथा मकर संक्रांति में अग्नि तत्व की शुरुआत होती है और कर्क संक्रांति में जल तत्व की शुरुआत होती है अतः जिस समय सूर्य उत्तरायण होता है उस समय पूजा जप तप दान का फल अनंत गुना होता है यही कारण है कि श्रध्दालु भारी संख्या में तीर्थ स्थलों पर पंहुचकर डुबकी लेकर दान इत्यादि करते है।