मध्यान भोजन में भारी अनियमितता,कलेक्टर से की शिकायत

निवाड़ी। जनपद पंचायत क्षेत्र निवाड़ी अर्न्तगत आने वाली ग्राम पंचायत      धमना स्थित शासकीय विधालयों में वितरण होने वाले मध्यान भोजन में भारी अनियमिततॉयें की जा रही है। ग्रामवासीयों एवं सामाजिक संस्था सजग युवा शक्ती सगंठन के द्वारा आज कलेक्टर से की गयी शिकायत में वताया गया कि ग्राम पंचायत     धमना स्थित विधालयों एवं ऑगनवाडी केन्द्रों में झलकारी वाई स्व.सहायता समूह द्वारा मध्यान भोजन का वितरण किया जाता है लेकिन इस स्व. सहायता समूह द्वारा विधालयीन छात्र छात्राओं को गुणवत्ताहीन भोजन दिया जाता है तथा शासन द्वारा निर्धारित किये गये मीनू के अनुसार वच्चों को भोजन नही दिया जाता है। कलेक्टर से की गयी शिकायत में स्व.सहायता समूह द्वारा वॉटे जानें वाले मध्यान भोजन की जॉच कराकर स्व  सहायता समूह के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही किये जानें की मॉग की गयी। शिकायत करने वालों में रविकान्त दिनेश सुरेश कुशवाहा फूल सिंह सहित कई ग्रामवासी  शामिल रहे।