टीकमगढ़ ।शासकीय प्राथमिक शाला बुडकी खेरा में बुधवार के दिन टीकमगढ़ जिले के युवा समाजसेवियों द्वारा यहां अध्ययनरत छोटे छोटे बच्चों के लिए बिस्किटएवं गर्म कपड़े भेंट किए गएl शासकीय प्राथमिक शाला में हुए इस आयोजन में सबसे पहले बच्चों से पहले पढ़ाई की गतिविधि के बारे में चर्चा कीl इसके बाद समाज सेवी स्वतंत्र कुमार जैन एंव वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे सहित अन्य युवाओं ने छोटे छोटे बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किये। जब इन बच्चो को गर्म कपड़े मिले वैसे ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे l इस मौके पर समाजसेवी एवं वरिष्ट पत्रकार प्रदीप खरे, समाजसेवी एस के जैन , कृष्णगोपाल देवलिया एवं युवा समाजसेवी पत्रकार सौरभ खरे, अमित सोनी, सनी राजपूत .आशीष शा.प्रा.शाला के शिक्षक जयपाल सिंह सोलंकी, मौजूद रहे l
गर्म कपड़े मिलते ही स्कूली बच्चों के खिल उठे चेहरे