*युवा समाजसेवी सौरभ खरे अपने साथियों के साथ पहुंचे चंडीगढ़ स्कूल*
टीकमगढ़ । वर्तमान समय में टीकमगढ़ जिले के विभिन्न पिछड़े और सुविधाओं से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब पीड़ित परेशान हो की मदद करने के लिए टीकमगढ़ जिले के मानवता के धनी *समाजसेवी श्री प्रदीप खरे जी के सुपुत्र श्री सौरभ खरे द्वारा तन मन धन से मानवता काम करने के लिए* अपने सहयोगी साथियों के साथ कड़ाके की ठंड होने के बाद भी दोबारा से पीड़ित परेशान मानव सेवा में लगे हुए हैं इसी को लेकर के उन्होंने आज टीकमगढ़ जिले के तहसील पलेरा क्षेत्र के पहाड़ियों के पीछे चंडीगढ़ ग्राम के प्राथमिक पाठशाला विद्यालय पहुंचकर बच्चे गरीब एवं आदिवासी परिवारों के परेशानियों में सहभागिता निभाते हुए सर्दियों के मौसम में अनेक गरीब ठिठुरते बच्चों, उन्हें गर्म कपड़ों की जरूरत स्वेटर कपड़े ग्राम के वृद्धों को कंबल प्रदान किए है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मान से सम्मानित बुंदेलखंड के समाजसेवी श्री संतोष गंगेले कर्म योगी को आमंत्रित कर लोगों की मदद करने का संकल्प लिया l
टीकमगढ़ जिले के युवा समाजसेवी सौरभ खरे और उनके साथियों द्वारा की जा रही समाजसेवा से युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। गरीबों की सेवा भगवान की पूजा से कम नहीं है। इस स्कूल के बच्चों और ग्रामवासी की सेवा कार्य में शामिल होकर अच्छा लगा। यह विचार पलेरा के ग्राम पंचायत चंडीगढ़ प्राथमिक शाला में हुए वस्त्र और कंबल वितरण आयोजन में शामिल हुए समाजसेवी श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा व्यक्त किये।
आयोजक सौरभ खरे ने संतोष गंगेले कर्मयोगी आरक्षक मनोज यादव सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के कार्यों में परिवार सहित अन्य साथियों का भरपूर सहयोग मिलने से उत्साह बढ़ता है। इस तरह के कार्यों को आगे भी किया जाता रहेगा। सौरभ खरे ने कहा कि गरीबों की मदद करने से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं होता। शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही जरूरतमंदों की मदद करते रहना चाहिए। नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस मौके पर पुलिस आरक्षक मनोज यादव ने कहा कि स्कूल में बच्चों के चेहरों पर गर्म कपड़े और बिस्कुट आदि पाकर जो खुशी आई है, वह देखकर खुशी मिली है। भाई सौरभ द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान इस मौके पर समाजसेवी संतोष संतोष गंगेले एवं युवा समाजसेवी सौरभ खरे, पुलिस आरक्षक मनोज यादव . सोनू विश्वकर्मा .डॉक्टर सोनू कंठईया द्वारा बच्चों को स्वेटर टॉफी बिस्कुट समोसे एवं गरीबों को कंबल वितरित किया गया डॉक्टर सोनू गुप्ता ने बताया कि स्कूल में 30 से अधिक बच्चों को स्वेटर बिस्कुट टॉफी लड्डू समोसे वितरित किए गए। इसी प्रकार गरीबों को कंबल वितरित किये गए। इस मौके पर समाजसेवी संतोष संतोष गंगेले एवं युवा समाजसेवी पत्रकार सौरभ खरे, पुलिस आरक्षक मनोज यादव . सोनू विश्वकर्मा .डॉक्टर सोनू कंठईया. अमित शुक्ला. पीयूष .आशीष रजक. राज परिहार मनीष यादव पंकज. अजय श्रीवास. शा.प्रा.शाला चंडीगढ़ के शिक्षक राजेंद्र मिश्रा बालकिशन यादव मौजूद रहे l इस अवसर पर श्री सौरभ खरे द्वारा ग्राम में नशा मुक्ति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करते हुए जनजागृति अभियान को भी गति दी गई l