गरीब महिला का अंतिम संस्कार करने आगे आए युवा


अस्थि विसर्जन कराने के साथ महिला के पति को सहायता के लिए भेजा मंत्री के पास
टीकमगढ़। गरीबी से जूझ रहे कुशवाहा जाति के एक युवक की पत्नि की उपचार के
दौरान रविवार को रात्रि में मौत हो गई। गरीबी से जूझ रहे युवक की वेदना
को देख उसकी मदद के लिए नगर के युवा समाजसेवी आगे आए और उसकी मदद की।
युवाओं की समाजसेवा को देख नागरिकों ने उनकी सेवा भावना को मुक्त कंठ से
सराहना की।
जिला अंतर्गत थाना दिगौड़ा के ग्राम विघा नादिया निवासी अजुद्दी कुशवाहा
की पत्नी रिंकी कुशवाहा उम्र 26 साल लंबे समय से बीमार चल रही थी। इसी
दौरान उसका हाथ जल जाने के कारण उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया
गया। उपचार के दौरान महिला रिंकी कुशवाहा की मौत हो गई। ग्रामीण अजुद्दी
के पास न तो पैसा था और न ही साधन थे कि वह अपनी पत्नी के शव को गांव ले
जाता। उसकी वेदना को समझते हुए नगर के युवा समाजसेवी सूर्य प्रकाश खरे,
सौरभ खरे, सोनू देवलिया एवं सोनू सहित  अनेक युवाओं ने उसके पति को
रात्रि में ठहराया और लिए गर्म कपड़े तथा खाने-पीने का इंतजाम किया।
बताया गया है कि सुबह युवाओं ने पुलिस और नगर पालिका अधिकारी से गरीब की
वेदना और मुशीबत के बारे में बताया। नगर पालिका परिषद द्वारा लकड़ी का
इंतजाम कराया गया और अन्य व्यवस्थाएं समाजसेवियों द्वारा जुटाई गई। जिला
अस्पताल के शव वाहन से महिला के शव को मुक्ति धाम ले जाया गया और वहां
उसके पति अजुद्दी कुशवाहा के हाथों महिला का अंतिम संस्कार कराया गया।
इतना ही नहीं युवाओं ने आज दूसरे दिन मंगलवार को भी मुक्ति धाम पहुंचकर
महिला का अस्थि विसर्जन कराया। युवा समाजसेवी सूर्य प्रकाश खरे एवं सौरभ
खरे ने बताया कि गरीबों की मदद करने से मन को शांति मिलती है। उन्होंने
कहा कि महिला की अंतिम विदाई के बाद अस्थि विसर्जन किया गया। इसके साथ ही
उसके पति की आर्थिक मदद के लिए भी  कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष
संजय कसगर से चर्चा की गई, जिन्होंने मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर से
गरीब युवक की मदद का भरोसा दिलाया। ग्राम विघा नादिया निवासी अजुद्दी ने
भी पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।