सुरक्षा जॉच नही कराने पर नही मिलेगा क्लेम,बन्द किया जा सकता है कनेक्सन
निवाड़ी। नगर में संचालित पीताम्वरा गैस एजेन्सी के संचालक संजीव वर्मा ने जानकारी देते हुयें वताया कि गैस एजेन्सी द्वारा प्रत्येक दो वर्ष में गैस कनेक्सन की अनिवार्य सुरक्षा जॉच की जाती है जो गैस एजेन्सी के अधिकृत स्टाफ द्वारा प्रारम्भ की जा रही है इस अनिवार्य जॉच में गैस एजेन्सी का अधिकृत स्टाफ घर घर जाकर गैस कनेक्सन में लगे हाजपाइप रेगूलेटर आदि की जॉच करेगा। अनिवार्य सुरक्षाा जॉच के लिये 236 रूपयें प्रति कनेक्सन के हिसाब से शुल्क भी उपभोक्ता को देना है। श्री वर्मा ने वताया कि काफी समय से लगी रहने वाली हाजपाइप खराब हो सकती है जिससे दुर्धटना कीअशंका वनी रहती है इसलिये कम्पनी प्रत्येक दो वर्ष में अनिवार्य सुरक्षा जॉच करती है। श्री वर्मा ने वताया कि सुरक्षा जॉच के लिये गैस एजेन्सी के अधिकृत कर्मचारी ही आपके गैस कनेक्सन की जॉच करनें पहुचेगे और यदि कोई उपभोक्ता अनिवार्य सुरक्षा जॉच नही कराता है तों उसे लिखकर देना होगा कि किसी भी दुर्धटना में सम्पूर्ण जवावदारी उपभोक्ता की स्वंम की होगी उसे किसी भी तरह का क्लेम नही दिया जायगा और यदि कम्पनी चाहे तों उसका कनेक्सन भी बंद कर सकती है इसलियें सभी लोग गैस कनेक्सन की अनिवार्य सुरक्षा जॉच अवश्य करायें।