ओरछा - दिनांक 03/01/2020 को मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकाश बोर्ड दुवारा नोटघाट नर्सरी मे अनुभूति 2019-20 का आयोजन किया गया जिसमे वन परिक्षेत ओरछा अंतर्गत आने वाले स्कूल के विद्यार्थीयों ने भाग लिया कार्यक्रम मे भोपाल से पधारे APCCF श्री एस. एस. राजपूत DFO टीकमगढ़ श्री ए. पी. एस. सेंगर SDO निवाड़ी श्री डी. के. मिश्रा रेंज ऑफिस ओरछा श्री एम. एस. राणा उपस्थित रहे कार्यक्रम मे श्री एस. एस. राजपूत दुवारा वन एवं वनो के महत्व के बारे मे विस्तार से बच्चो को बताया इसके उपरांत DFO टीकमगढ़ दुवारा भी वन के बारे मे बच्चों को जानकारी दी गई उदबोधन उपरांत विद्याथियो की लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम दूतीय एवं ततीये स्थान आने वाले बच्चों को पुरस्कत किया गया
ईको पर्यटन विकाश बोर्ड ने किया अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन