अरुण सेन ओरछा( निवाड़ी) रामराजा सरकार के दर्शन के बाद ड्राइवर की हत्या कर लूटी गई फारचूनर को मुरैना पुलिस ने पकड़ा एक आरोपी गिरफ्तार रविवार की शाम बुंदेलखंड के मशहूर डॉक्टर डीएन मिश्रा अपने भाई बीएन मिश्रा के साथ ओरछा घूमने आए थे शाम करीब 8:00 बजे के आसपास ओरछा किला के मुख्य दरवाजे के पास जब ड्राइवर इंद्रमणि गाड़ी को ब्रेक कर रहा था उसी समय उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई और फॉर्च्यूनर कार लूट कर ले गए थे सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी कर राज्य पुलिस को अलर्ट किया क्योंकि करीब 8:00 बजे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल ओरछा में घटना होने पर पुलिस प्रशासन सकते में आ गया था
बदमाश 2 घंटे में पहुंचे मुरैना ………
.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के पुलिस थाना सराय छोला नाका पर पुलिस चेकिंग के दौरान फॉर्च्यूनर और चला रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है युवक से मुरैना पुलिस पूछताछ कर रही है 8:00 बजे घटना के बाद आरोपी झांसी होते हुए ग्वालियर पहुंचे और ग्वालियर से निकलने के बाद वह मुरैना बॉर्डर पर पकड़े गए पकड़े गए आरोपी को निवाड़ी लाया जाएगा पुलिस सूत्रों को आशंका है कि आगरा का गिरोह है जो इसी तरह झपट्टा मारकर के वाहनों को लूटता है