।पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का खुलासा।
ओरछा--(अरुण सेन )बीती रात्रि पर्यटक नगरी ओरछा में हुई कार ड्राइवर की हत्या एवम लूटी गई फॉर्च्यूनर कार के मामले का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 12 जनवरी की रात्रि करीव 8 बजे मेडिकल कालेज गेट न 3 निवासी डॉक्टर विधानिधि मिश्र अपने परिजनों संग ओरछा रामराजा सरकार के दर्शन करने के लिये अपनी फॉर्च्यूनर कार क्र यू पी 94 ए एक्स 4949 से आये हुये थे दर्शन करके फॉर्च्यूनर कार का चालक इंद्रमणि तिवारी उर्फ खिलाड़ी जैसे ही शीशमहल रोड पर कार को लेने पहुँच तभी दो अज्ञात हमलावरों ने इंद्रमणि पर चाकुओ से हमलाकर कार लेकर भाग निकले कार को सामने से तेज गति से जाते देख डॉक्टर एवम परिजन अचंभित हुये ओर इसके सूचना पुलिस को दी तभी जानकारी मिली कि एक युवक की लाश शीशमहल रोड पर पड़ी पुलिस एवम डॉक्टर परिजनों सहित मौके पर पहुँचे तो मृतक की शिनाख्त इंद्रमणि तिवारी के तौर पर हुई।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर मामले के खुलासे के लिये पृथ्वीपुर थाना प्रभारी मृगेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें एस आई शाहिद खान ओरछा थाने के तेजतर्रार ए एस आई लीलाधर तिवारी प्रधान आरक्षक करन सिंह बुंदेला के साथ अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया।
।फास्टेक कार्ड के मैसेज से मिली पुलिस को दिशा।
उच्चाधिकारियों की देखरेख में जैसे ही पुलिस ने अपनी कार्यवाही को गति दी तभी डॉक्टर विधानिधि के बेटे मनु जो दिल्ली में थे उनके मोबाइल पर पैसा कटने के मैसेज आया जो मेहरा टोल प्लाजा मुरैना का था जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी तत्काल पुलिस अधीक्षक ने मुरैना एस पी से बातकर पुलिस को लगाया गया और छौदा बेरियर पर पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपी रोड किनारे लगे डिवाइडर से टकराकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर धर दबोचा पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम मोहित जाट पुत्र रामवीर सिंह जाट निवासी चरखी थाना चरखी जिला चरखी हरियाणा बताया जबकि उसका साथी जतिन उर्फ जितेंद्र उर्फ भांजा पुत्र जगदीश सिंह निवासी बिसहान झज्जर हरियाणा भागने में सफल रहा।
।दिल्ली से ट्रेन से आये थे लुटेरे।
पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी दिल्ली से ट्रेन से झांसी आये जहाँ से दोनों मऊरानीपुर जा रहे थे लेकिन फिर दोनों मऊरानीपुर ना जाकर टेक्सी से ओरछा आये जहाँ रात्रि करीब साढ़े आठ बजे फॉर्च्यूनर के चालक को देशी कट्टे से धमकाकर चाबी लेने का प्रयास किया जब इंद्रमणि ने चाबी नही दी तो दूसरे ने चाकू से बार कर हत्याकर गाड़ी लेकर भग निकले और इस घटना को अंजाम दिया दोनों आरोपी शातिर अपराधी है जिनके खिलाफ पहले से कई प्रकरण दर्ज है और भी इनका रिकार्ड मंगाया जा रहा है जिससे अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र 12/2020 धारा 302 294 397 ता हि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है
।दस हजार का इनाम घोषित।
पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये फरार आरोपी जतिन उर्फ जितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिये दस हजार की इनाम घोषित की साथ ही इस मामले के खुलासे में लगी टीम में पृथ्वीपुर थाना प्रभारी मृगेंद्र त्रिपाठी उपनिरीक्षक शाहिद खान सहायक उपनिरीक्षक लीलाधर तिवारी प्रधान आरक्षक करन सिंह बुंदेला गौरव राजौरिया मुरैना थाना सिविल लाइन के उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला उप निरीक्षक जय सिंह रक्षक रविकांत अविनाश शिवप्रताप जितेंद्र सिंह तोमर की विशेष भूमिका को सराहा गया।