दवंगो से परेशान महिला मछुआ स्व सहायता समूह,कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

पृथ्वीपुर।  जनपद पंचायत क्षेत्र अर्न्तगत आने वाले ग्राम सिमरा खास में तालाब से मछली पकड़कर अपना जीवन यापन करने वाली महिला मछुआ स्व. सहायता समूह की महिलाओं ने आज कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुयें वताया कि हमारे समूह में रकवी 100 महिलायें है जों तालाब से मछली पकड़कर अपना जीवन यापन करती है। समूह की महिलाओं ने पैसा एकत्रकर लगभग 5 लाख की प्रतिमूती राशि जमाकर ग्राम पंचायत से तालाब का पटटा लिया था लेकिन अव ग्राम के दवंगा तथा पुलिस प्रशासन हमें परेशान करता है और तालाब से मछली पकड़ने से रोकता है। महिलाओं ने ज्ञापन में वताया कि मतस्या अधिकारी सहित थाना प्रभारी गुलाब शर्मा एवं ग्राम के पूर्व सरपंच  रामप्रकाश पाण्डे हम लोगों को परेशान करते है तथा तालाब से मछलिया पकड़ने से रोकते है। ज्ञापन देने पहुची महिलाओं ने कलेक्टर से मॉग की है कि उनके तीन वर्षीय पटट को दस वर्षीय किया जायें तथा महिला मछुआ स्व. सहायता समूह की महिलाओं को तालाब से मछली पकड़ने से रोकने वाले दवंगों एवं अधिकारीयों पर कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने वालों में समूह की अध्यक्ष गोरावाई सचिव अंजना सहित कई महिलायें शामिल रही।