चंदेरा के बाजार मे नकली नोट खफा रहे दो युवको को पुलिस ने धर दबोचा पूछतांछ जारी 

चंदेरा  (जमील खान.)थाना चंदेरा का नाम अब जिले में नकली नोट को लेकर चर्चा में है।जहाँ शनिवार की सुबह दो लोगो को बाजार में 100-100 रुपए के नकली के साथ पकड़ा गया है।इन लोगो के पकड़े जाने के साथ ही नकली नोट गिरोह के तार समीपस्थ जिले से जुड़ने के साथ ही कई बड़े लोगो के नाम सामने आने का अंदेशा जताया जा रहा है।जहाँ आरोपियों द्वारा कुबूल किया गया है कि वह यह नोट कहा एवम किससे लाते थे।और इस तरह से कई नोटो को वह बाजार एवम आसपास क्षेत्र में खपा चुके है।थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ ने बताया पुलिस अधीक्षक  के द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया था।जिसपर आज मुखबिर की सूचना पर एस डी ओ पी प्रदीप राणावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।जिस सम्बन्ध में नकली नोट गिरोह पकड़ा गया है।पर अभी मामले का मास्टर माइंड उनकी गिरफ्त से दूर है।जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।सीधे तौर पर  देखा जाए तो पुलिस के हाँथ दो आरोपी लगने के साथ ही नकली नोट कारोबार का बड़ा गिरोह सक्रिय होने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता ।थाना प्रभारी ने आगे बताया कि कुछ समय पूर्व कुछ इस तरह की सूचना मिली थी।कि थाना क्षेत्र में नकली नोट देखे जा रहे है।वही इस बात की पुष्टि स्थानीय दुकानदार ने पुलिस को भी इस तरह की बात एवम ग्राम एवम क्षेत्र में इस तरह के नोटो का प्रचलन होने की बात की पुष्टि की थी।तभी थाना प्रभारी ने उसी समय अपने दल सहित मुखबिर तंत्र को भी इस बारदात को अंजाम देने बालो की तलाश में लगा रखा था।कि तभी सूचना मिली कि नकली नोटो की खेप स्थानीय मंगल नाम के व्यक्ति के पास है।तभी थाना पुलिस ने उसकी खोजबीन करना शुरू किया क्योंकि उसके पकड़े जाने से यह बात भी सामने आने वाली थी कि वह जाली नोट लाता है या खुद तैयार करता है।सीधे तौर पर पुलिस के लिए भी यह चुनौती थी क्योंकि इस तरह का प्रकरण थाना क्षेत्र में पहले कभी घटित नही हुआ था।तभी थाना प्रभारी जब रात्रि गस्त से बापस थाना आये थे कि उनके मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि उक्त व्यक्ति नोटो के साथ बाजार में घूम रहा है।तभी थाना प्रभारी ने अपने दल को साथ लेकर घेराबंदी करते हुए मंगल पिता काशीराम चौरसिया उम्र 30 साल एवम सह आरोपी नरेंद्र पिता अमान अहिरवार को हिरासत में ले लिया।जिनके पास से 100 -100 रुपये के पचास जाली नोट मिले।जिनपर धारा 489( ग ) के तहत भारतीय मुद्रा के प्रचलन के नाम पर जाली नोट देने के साथ ठगी का मुकदमा दायर करते हुए।प्रकरण को जांच में ले लिया है।वही इस तरह का मामला सामने आने के बाद जाली नोट के मामले में बड़े पैमाने पर पड़ताल की जरूरत है।ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी पुलिस की गिरफ्त में आ सके ।वही पुलिस के द्वारा दोनो का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।उक्त कार्रवाई में थानाप्रभारी के साथ जे एन भगत ,राघवेंद्र सिंह, शम्भू प्रजापति, प्रताप सिंह, अंकिता शर्मा की भूमिका अहम रही।