बिदेशी पर्यटकों से खचाखच भरे रहे होटल हिंदी गानों पर जमकर थिरके बिदेशी
ओरछा - बिश्व प्रसिद्ध धार्मिक ऐबं पर्यटन नगरी ओरछा में अंग्रेजी नव बर्ष बड़े ही आकर्षक तरीके से मनाया गया जहां मंगलवार को ही नगर के पांच सितारा होटलों सहित छोटे होटल भी पर्यटकों से लबालब भर गये जिसमें देशी के साथ बिदेशी पर्यटक भी भारी संख्या में रहे जहां उन्होंने खूव उत्साह के साथ नये बर्ष का स्वागत किया।
इसके साथ ही बुधवार को प्रसिद्ध श्री रामराजा सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लेने के लिए सुबह से ही श्रध्दालुओं का आना शुरू हो गया जहां उन्होंने बेतवा में स्नान कर रामराजा सरकार के दर्शन किये इसके उपरांत मेले का जमकर आनंद लिया भारी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावना से अबगत प्रशासन ने भी चौक चौबंद ब्यवसथा की हुयी थी जिससे कि कोई अप्रिय घटना न हो हालांकि ट्राफिक ब्यवसथा उतनी दुरूस्त न होने के कारण नगर के सातार तट पर करीब दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही वहीं बेतवा पुल पर भी ट्रैफिक ब्यवसथा न होने से जाम लगा रहा।
।।अलाव की व्यवस्था न होने से कड़ाके की ठंड में ठिठुरते रहे श्रद्धालु।।
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच जहां 3 और 4 डिग्री तापमान होने पर भी नया साल मनाने के लिये श्रद्धालु भारी संख्या में ओरछा पंहुचे यैसे में नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी थी की जगह जगह अलाव की ब्यवसथा की जाये जिससे की श्रद्धालु ठंड से निजात पा संके और ओरछा जो कि बिश्व पटल पर अपनी छटा बिखेर रहा है उसके बीच प्रशासन की छबी भी बरकरार रहे लेकिन नगरीय प्रशासन बिना अपनी जिम्मेदारी समझे इस से अंजान बना रहा।