बॉलीबाल टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए बैठक 5 जनबरी को
पृथ्वीपुर-स्वंतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दद्दा अमर सिंह राठौर के स्मृति में प्रतिवर्ष दिनाँक 18,19 एवम 20 जनबरी को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन इस वर्ष भी दिनांक18,19 एवम20 जनबरी को आयोजित होना है जिसकी तैयारियों के लिए कल दिनांक 5 जनबरी को टूर्नामेंट समिति एवम खेल प्रेमियों की बैठक का आयोजन नगर के रावत मैरिज गार्डन में सुबह 10 बजे आयोजित की गयी हैं बैठक में सभी खेल प्रेमियों को आमंत्रित कर टूर्नामेंट के संबंध में रूपरेखा बनाई जाएगी