बिदेशी शैलानियों ने बेतवा नदी बैदिक मंत्रों के साथ गंगा पूजन कर किया दीपदान।


।।इजरायल से आये 21शैलानी, बोले प्रभावशाली है इंडियन कल्चर।।


ओरछा- (अरुण सेन )धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ ओरछा ऐक पर्यटक स्थल है जहां देशी के साथ बिदेशी पर्यटक भी भारी संख्या में यहां आते हैं।
आम तौर पर बिदेशी पर्यटक यहां के ऐतिहासिक इमारतों के साथ नेचर मोनोमेंट्स आदि का भ्रमण कर यहां के सुंदर दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर उनका आनंद लेते हैं लेकिन इन्हीं में से कुछ शैलानी यहां के धार्मिक रीती रिवाज एबं इंडियन कल्चर से प्रभावित होकर उन्हें करते या अपना लेते हैं यही कारण है कि बिदेशों से आये कई जोड़े ओरछा में भारतीय रीति रिवाजों के साथ बिवाह करते हैं।


आपको बता दें कि शुक्रवार को  इजराइल से ओरछा पंहुचे शैलानियों के ग्रुप में टूरिस्ट लीडर रबिका कोमेन, मेंबर, ओरित स्वरिस्क्य, रबित बाराक, हावा बारोन, ओरली राविव सहित 21 शैलानी  बेतवा नदी पंहुचे जहां पुजारी सुधाकर मिश्रा ने बैदिक मंत्रोच्चार के साथ पहले सभी से गंगा जी का पूजन करवाया पुष्प अर्पित करवाये उसके बाद सभी ने दीपदान किया इस अबसर पर उन्होने भारतीय कल्चर की जमकर तारीफ की।
आये हुये शैलानियों को गाइड शशिभूषण सिंह द्वारा किया जा रहा था