ओरछा - धार्मिक नगरी में चल रही निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल तहसील पंहुचा जहां उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी बंदना राजपूत तहसीलदार रोहित वर्मा और मुख्यनगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह ख़ैगर से मिला और ज्ञापन दिया जहां उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को बताया कि प्रशासन द्वारा नगर में व्यापक स्तर पर तोड़फोड़ की जा रही है इसमें नगर में अफरा तफरी का माहौल उन्होंने कहा कि आज 2 जनवरी 2020 तक नगर में किसी को भी कोई नोटिस प्रशासन द्वारा नहीं दिए गए अगर नोटिस दिए गए तो जनता को बताया जाए ओरछा नगर की सड़कों की चौड़ाई राजस्व नक्शे में दर्शक है उसका अवलोकन प्रशासन द्वारा किया जाए और ओरछा नगर में राजस्व रिकॉर्ड में पर्याप्त मात्रा में शासकीय भूमि प्रशासन की उपलब्ध है अर्थात विकास कार्य शासकीय भूमि पर किया जाए इसमें नगर वासियों को परेशान नहीं किया जाए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व ओरछा बायपास स्वीकृत किया गया था उसमें बजट का भी प्रावधान किया गया था तथा बाईपास निर्माण होने से नगर में उचित आगमन स्थापित हो जाएगा जनता को सुनवाई का युक्ति युक्त अवसर देने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाए और जनता को विश्वास दिलाया जाए इसमें विषय पर अनुरोध करें कि कानून सम्मत विचार किया जाने को कहा गया
ज्ञापन देने बालों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश केवट , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रमोद तिवारी मंडल अध्यक्ष संजय नकीव , संतोष पटैरिया , जिला मंत्री युवा मोर्चा अनिल यादव , अखिलेश समेले युवा नेता प्रदीप राय , आई टी सेल बीजेपी के मंडल संयोजक अरुण सैन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।