ओरछा- भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित राय में आज ग्राम जीजौरा एवं ग्राम वर्सोवा सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर गरीब परिवारों में कंबल का वितरण किया तथा ग्राम के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया/ इस अवसर पर भाजपा नेता श्री राय ने कहा की गरीब असहाय की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य माना जाता है और इस पुण्य कार्य के बाद निर्धन एवं असहाय लोगों का जो आशीर्वाद मिलता है वह अतुलनीय होता है श्री राय ने बताया की कंबल वितरण के आयोजन मैं अभी क्षेत्र के ग्राम वर्सोवा घटवाहा सीतापुर मैं लगभग 500 कंबल का वितरण किया गया है जो और भी लगभग 40 गांव में जारी रहेगा इस अवसर पर कई भाजपा नेता सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवा शामिल रहे
भाजपा नेता अमित राय ने बांटे कंबल, बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद