निवाड़ी। बालिका छात्रावास (आर.एम.एस.ए) निवाड़ी में राज्य आंनद संस्थान की निवाड़ी इकाई द्वारा आंनद सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी सुश्री ज्योति दुबे सूवेदार प्रभारी यातायात थाना निवाड़ी रही। कार्यक्रम के प्रारम्भ में नोडल अधिकारी अध्यात्म विभाग व्ही.के पुरोहित ने राज्ंय आनंद संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश ड़ाला और आनंद सभा जों कक्षा 9 से 12 वी तक के विघार्थीयों के लिये है की शुरूआत हम होगे कामयाव प्रेरणागीत से शुरू की। कार्यक्रम में गिविंग मीटर पर आधारित क्रिया छात्राओं से कराई गई व वताया गया कि देने के रूप में किसी की सहायता मदद केवल पैसे से नही वाल्कि शारीरिक रूप से भी की जा सकती है सर्व प्रथम हमें मन में देने का भाव वनाना होगा। इस अवसर पर सुश्री दुबे ने यातायात दुर्धटना के शिकार लोगों की मदद समवन्धी विचार छात्राओं में साझा किये और वताया कि आप यदि शुद्धमन से कोई लक्ष्य वनाते है तों सम्पूर्ण प्रकृति उस लक्ष्य को पूरा करनें में आपकी मदद करती है। कार्यक्रम में 5 मिनिट का शांत समय सभी को देकर दूसरों की मदद पर अनुभव साझा किये गये। कार्यक्रम में श्रीमति गीता नायक वार्डन सहित सैकड़ों छात्रावासी छात्रायें उपस्थित रही।
बालिका छात्रावास में आनंद सभा का हुआ आयोजन