अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के चलतें नगरवासी कर सकते है नमस्ते ओरछा के आयोजन का विरोध




ओरछा- नगरवासी कर सकते हैं नमस्ते ओरछा का विरोध मार्च माह में होने वाले ओरछा में भव्य आयोजन का नगरवासी बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं इसका कारण हैं नगर के मुख्य मार्ग मंदिर के पीछे एवं अन्य जगह अभी कुछ दिन पूर्व नगर परिषद द्वारा मध्य मार्ग से नौ मीटर के चिन्ह लगवाए थे अब लोगों को भय लग रहा है कि यदि मार्ग से चिन्ह लगाए अनुसार तोड़ फोड़ की जाती है तो लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि लोगों के मकान दुकानों को तोड़ा जाएगा तो उनके समक्ष रहने के साथ साथ रोज़गार का संकट भी पैदा हो जाएगा मुख्य मार्ग और मंदिर के पीछे लोग सैकड़ों वर्षों से स्टेट टाइम से रहते हुए चले आ रहे हैं और मुख्य मार्ग पर 17 सेप्टेम्बर 2012 को जिला प्रशासन ने मुख्य मार्ग पर तोड़फोड़ की थी और खुली जनता की मीटिंग में जनता से कहा था कि अब इस मार्ग पर भविष्य में कभी तोड़ फोड़ नही करेंगे इस बार आप सहयोग कर दीजिए जबसे नमस्ते ओरछा कार्यक्रम घोसित हुआ जिला प्रशासन केवल नाली से कब्ज़ा हटाने की बात कर रहा है सी एम ओ तहसीलदार बार बार यही कह रहे हैं कि केवल नाली का अवैध कब्जा हटाया जाएगा लेकिन नगरवासी आशांकित हैं कि जिला प्रशासन कुछ छिपा रहा है क्योंकि चिन्ह ऐसे क्यों लगवाए कि जो लोगों के मकानों दुकानों के अंदर लगे हैं इसके अलावा शुक्रवार को जो नोटिस नगर परिषद द्वारा दिये गए उसकी भाषा बड़ी ही हास्यप्रद है उसमें मुनादी अलाउंस जो कुछ दिन पूर्व करवाया गया उसके आधार पर अतिकीरमंन हटाने की बात लिखी है अब ये नोटिस जिनको भी प्राप्त होंगे वो ये कैसे समझेंगे कि उन्हें कितना कब्ज़ा हटाना है ओरछा में अभी तक बड़ी विड़बना रही है कि कोई ऐसा विकास का प्लान नही बनता जो लंबे समय तक चल सके कोई अधिकारी कुछ प्लान बनाता है कोई उसको आकर बदल देता है और ओरछा के भोले लोग प्लान में सहयोग देकर यह समझते हैं कि वो विकास में सहयोग कर रहे हैं जैसा सन 2012 में प्रशासनिक अधिकारियों के कहने पर कई लोगों ने स्वयं मुख्य मार्ग पर स्वयं के निर्माण सहयोग देने के लिए तोड़ लिए थे उसके बाद भी कभी 55 फुट कभी 30 फुट के चिन्ह लगा दिए जाते हैं

इनका कहना है। 

विनाश की नींव रखकर विकास नही किया जा सकता लोगों को विधिअनुसार नोटिस देकर उन्हें सुनवाई का पूरा मौका दिया जाना चाहिए अगर प्रशासन नियमानुसार लोगों को सुनवाई का मौका नही देता उन्हें बेघर बेरोज़गार करेगा तब इसका विरोध करने के साथ सभी नगरवासी नमस्ते ओरछा का भी विरोध करने पर बाध्य होंगे

 जगदीश तिवारी

हमारे पास ओरछा में स्वीकृत बाई पास मार्ग है इसके साथ राजस्व नक़्शे में जो मार्ग की जो नाप दी हुई है उसका अवलोकन करें अगर बेवजह लोगों को अविवेकपूर्ण प्लान बनाकर परेशान किया गया तब हम सभी इसका सख्त विरोध करेंगे और मार्च में आयोजित नमस्ते ओरछा का भी विरोध कर सकते हैं

महेश केवट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा

मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा ओरछा में केवल विकास की हैं लोगों को परेशान करने की नही प्रदेश में केवल भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाने की बात उन्होंने कही है अधिकारियों को जनता के समक्ष आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए

प्रमोद मिश्रा पूर्व जिला उपाध्यक्ष कोंग्रेस सेवादल