-नगरवासीयो को विश्वास में लेकर हो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
ओरछा- धार्मिक ऐबं पर्यटन नगरी में निरंतर चल रही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम को लेकर रविवार को नगर के सभी लोगों ने नगर में स्थित फूलबाग प्रांगण में ऐक सार्वजनिक बैठक आयोजित की जहां सैकड़ो की संख्या मेें एकत्रित हुये लोगों ने प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का बिरोध किया और अपने बिचार रखे इसी संबंध में नगर के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश केवट ने कहा कि ओरछा नगर में प्रशासन अतिक्रमण शब्द के नाम पर जो लोगों का शोषण करने की योजना बना रहा है उस योजना में हम कभी उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे शासन और प्रशासन लोकसेबक होता है ना कि लोक शोषक उन्होंने कहा कि अगर सड़क चौड़ीकरण करना है तो बाय-पास मार्ग इसके लिये बिल्कुल सही है पूर्व सरकार में बी वहीं पास हुआ था और उसके लिये बजट भी सरकार के पास है यैसे में नगर के मुख्य मार्ग से लोगों के घरों को नष्ट करके सड़क चौड़ी करना कहां का बिकाश है अगर प्रशासन की नजर में बिकाश यैसे होता है तो हम बिरोध करते हैं यैसे बिकास का उन्होंने बैठक के माध्यम से सभी को एकजुट होने की अपील की वहीं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि नमस्ते ओरछा के नाम पर अगर किसी प्रकार का अतिक्रिमण किया जाता है तो हम नमस्ते ओरछा का बिरोध करते हैं और अगर अब भी प्रशासन नहीं मानता है तो हम आगे भी आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करेंगे उन्होंने कहा कि अगर नगर परिषद द्वारा बनाई गयी नाली तक का अतिक्रिमण हटाते हैं तो उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर इससे आगे बढ़ेंगे तो हम अहिंसात्मक तरीके से पूरा बिरोध करेंगे। अखिल भारतीय युवा यादव महासभा के ब्रजेन्द्र यादव ने कहा कि बर्ष 2012 में हटाये गये अतिक्रमण से जनमानस अभी तक नहीं उभर पाया कुछ सालों के बाद उसकी पूर्ती कर ओरछा सुन्दर बना तो फिर प्रशासन इसके लिये आमदा हो गया उन्होने कहा कि लेकिन इस बार हम ऐक जुट होकर इसका सामना करेंगे। नगर के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहित यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार टूरिस्ट को बढावा देने के लिये नमस्ते ओरछा जैसे कार्यक्रमों को कर रही है लेकिन में जिला प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि नमस्ते ओरछा की आड़ में नगर के मकानों को गिराकर ओरछा का सौंदर्यकरण बढ़ेगा या बड़े स्तर पर छटि पंहुचेगी पूर्व में भी अतिक्रमण हटाये जाने से टूरिस्ट का ओरछा आना बहुत कम हुआ है। बैठक में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रमोद तिवारी प्रदेश कार्य समिति सदस्यमहेश केवट, समाजसेवी डाक्टर संजीव शर्मा, एडवोकेट संतोष पटैरिया, अखिलेश समेले ओमप्रकाश जैन, ब्रजेन्द्र यादव, कृष्णकांत लिटौरिया, रोहित यादव, अनिल यादव, संजय नकीब, कृष्णकांत रजक, शिवकुमार नामदेव, नीरज कड़ा, अजीत ठाकुर, पप्पू सेन, शिवशंकर बोहरे, सौरभ बोहरे,विजय गुप्ता,प्रमोद परिहार,राजू केवट, जयहिन्द परिहार, सहित नगर के सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।