अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बैठक एवं भूमि पूजन संपन्न

 


  टीकमगढ़। महिला अंतर्राष्ट्रीय लेदर बाॅल क्रिकेट टूर्नामेन्ट की बैठक व भूमि पूजन स्थानीय नजरबाग प्रांगण में सम्पन्न हुई । यह आयोजन  अमर शहीद अंतर्राष्ट्रीय लैदर बाॅल क्रिकेट टूर्नामेन्ट कमेटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है । जो 17 जनवरी 2020 से 24 जनवरी 2020 तक स्थानीय नजरबाग ग्राउंड पर खेला जायेगा।  मंच संचालक गीतिका वेदिका ने अतिथियों से आग्रह करके दीप प्रज्जवलित कराया एवं मंत्रोच्चारण किया । 
  बैठक में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक डाॅ. विनोद राय ने कहा कि हमें इस आयोजन को भव्य बनाने के लिये आज से ही अपने दायित्वों का निर्वहन करना है । ताकि हम इस टूर्नामेन्ट को ऊंचाईयों तक ले जा सकें। 
  टूर्नामेन्ट के ग्राउंड का भूमि पूजन समिति के कार्यक्रम के प्रमुख रिंकू भदौरा ने किया और कहा कि हमें इस आयोजन को सफल बनाने के लिये प्राणप्रण से जुटना होगा । 
  टूर्नामेन्ट प्रभारी दीपू सिरवैया ने कहा कि यह टीकमगढ़ का गौरव है कि यह टूर्नामेन्ट बीतों तीन वर्षों से अंतर्राज्यीय प्रारूप में था इस बार राष्ट्रीय से भी बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय होने जा रहा है । 
  टूर्नामेन्ट संयोजक विनय प्रताप सिंह ने कहा कि इस वर्ष संभावित आठ टीमें टीकमगढ़ में 16 जनवरी को आयेंगी । उक्त टीमों के सभी खिलाड़ियों सहित विशान जनसमूह की रैली स्थानीय गांधी चोराहे से सायं 4 बजे प्रांरभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये गांधी चैराहे पर समापन होगा । 
  बैठक का आभार कुलदीप रावत ने किया । बैठक में नारी शक्ति किरन शर्मा, रेखा राय, आकांक्षा खरे सहित प्रमुख रूप से अभिषेक सिंघई, सौरभ कठिल, सेवानी सर, इरफान मोहम्मद, जितेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र अवस्थी, गौरव सिरवैया, सरदारसिंह, राघवेन्द्र सिंह बुन्देला, सतेन्द्र सिंह, कुलदीप रावत, राज राजेश्वर, आनंद कुशवाहा, विक्रम चैहान, मोनू राय, अरविन्द राय, अभिषेक पाराशर, राजेन्द्र  सेन, रवि यादव सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।