आमने-सामने आ रही दो बाइक में हुई टक्कर ,बाइक सवार तीन लोग घायल


 निवाड़ी- समीपस्थ ग्राम कलुआ के पास आमने सामने से आ रही दो बाइक में टक्कर होने से बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस 108 स्टाफ संजीव कारपेंटर एवं पायलट अरुण दांगी के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी लाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर झांसी रेफर कर दिया गया घटना के संबंध में प्राप्त समाचार के अनुसार जोनू पिता भज्जू अहिरवार उम्र 35 वर्ष किसी फलदान के आयोजन से पृथ्वीपुर से निवाड़ी की ओर आ रहा था और देशराज पिता आलम कुशवाहा उम्र 23 वर्ष एवं जसोदा पिता आलम कुशवाह निमाड़ी के हाट बाजार से अपने ग्राम बरुआ जा रहा था तभी ग्राम कलुआ के पास दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई इस घटना में तीनों बाइक सवार घायल हो गए तथा तीनों बाइक सवार की पैर की हड्डी टूट गई जिन्हें निवारी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रिफर कर दिया गया