कव्वालियों का होगा जोरदार मुकाबला , बैठक में बनी रूपरेखा
तरिचर कला- समीपस्थ ग्राम गढ़कुंडार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 6 एवं 7 मार्च को उर्स मुबारक का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए आज ग्राम गढ़कुंडार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उर्स मुबारक की आयोजन के संबंध में रूपरेखा तय की गई बैठक की अध्यक्षता उर्स कमेटी के अध्यक्ष एवं ओरछा विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज तिवारी ने की बैठक में पूर्व विधायक प्रतिनिधि युसूफ खान एवं क्षेत्र के समाजसेवी इदरीश खान ने अपने सुझाव रखेंl गौरतलब है की हर वर्ष ग्राम कलकुड़ा स्थित हजरत सैयद बाबा की मजार पर उर्स मुबारक के अवसर पर जोरदार कव्वाली मुकाबला होता है इस वर्ष भी देश के मशहूर फनकार रेडियो सिंगर आरिफ साबरी एवं मशहूर फनकारा टीवी कलाकार रौनक परवीन के मध्य जवाबी कव्वाली का मुकाबला होगाl बैठक में इमरान खान सरपंच इदरीश खान अली मुबारक रफीक खान इकबाल खान लखनलाल उपसरपंच हसन खान इकबाल खान सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे /
6 एवं 7 मार्च को होगा उर्स मुबारक का आयोजन