31वां.सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता रैली निकाली गई


टीकमगढ़..31वां  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा  11जनवरी से 17जनवरी तक मनाया जा रहा है । नगर मे 11जनवरी को नजरबाग मैदान से दुघर्टना ओ को रोकने के लिऐ  जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया ।उत्त रैली को पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम.एल.चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह जागरूक ता रैली नजरबाग से होती हुई मिश्रा चौराहा ,लुकमान चौराहा,स्टेट बैक चौराहे होती हुई वापिस नजरबाग पहुची जहां रैली का समापन किया गया ।जागरूकता रैली मे विभिन्न स्कूलो के छात्र छाञाये शामिल हुई। जागरूकता रैली पर पुलिस के वाहन के सीसे को इस तरह से सजाया गया था । वाहन चालक ने कैसे वाहन चला या होगा भगवान जाने । मौके पर मोजूद पुलिस के वारिष्ठ अधिकारियों ने भी नही देखा । ओर  वाहन को हरी झंडी दिखाकर इतीश्री कर रवाना हो गये ।