चकरपुर में खेलग्राउंड की मिट्टी खोदकर ले गये माफिया
ओरछा---भले ही प्रदेश में सरकार बदल गई हो लेकिन उत्तर प्रदेश के भूमाफियो के हौसले अब भी इतने बुलन्द है कि वह सरकारी जमीनों पर कब्जा अबैध उत्खनन करने में लगे हुये है इसका जीता जागता उदाहरण चकरपुर में देखने को मिला यहाँ झांसी के माफिया ने अपनी जमीन की लेवलीग करने के लिये चकरपुर में बने बच्चों के खेल ग्राउंड की जमीन में जे सी बी मशीन लगाकर मिट्टी को खोदकर ले गये इसमें दुर्भगय यह है कि ग्रामीणों ने स्थानीय चकरपुर पुलिस चौकी पर भी शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने मशीन पकड़ना तो दूर वहाँ जाने की भी कोशिश तक नही की गई। अब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। ग्रामीणों ने बताया कि झांसी निवासी मनोज साहू पुत्र हरदयाल साहू ने चकरपुर में कुछ जमीन ली थी लेकिन राजस्व विभाग के कर्मचारियों से साठगांठ कर आसपास के किसानों को परेशान कर रहा जिसकी शिकायत भी आसपास के किसानों ने उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन मनोज साहू ने पेसो की दमपर किसानों की आवाज दवा दी है साथ ही बीती रात्रि चकरपुर खेलग्राउंड की जमीन पर जे सी बी मशीन लगाकर मिट्टी को अपने खेतों में डलवा ली है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस चौकी पर की लेकिन पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से नही लिया है जिससे ग्राम के बच्चे परेशान है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत राजस्व विभाग के अधिकारियों से कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।