टीकमगढ़- पुलिस अधीक्षकअनुराग सुजानिया के निर्देशन में आज दिनांक से यातायात पुलिस टीकमगढ़ द्वारा टैक्सियों का रूट रजिस्ट्रेशन थाना यातायात में चालू किया गया। जिसमें सभी टैक्सियों को नंबर आवंटित किए जाएंगे साथ ही टैक्सी ड्राइवरों की ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी, रजिस्ट्रेशन,फोटो इत्यादि की जानकारी का रजिस्ट्रर में संधारण किया जाएगा।
इसी तारतम्य में आज दिनांक से कार्यवाही आरंभ की गई है पहले दिन 125 टैक्सियों को नंबर प्रदान किए गए । यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक समस्त टैक्सी यातायात थाने में रजिस्टर्ड नहीं हो जाती ।
अलग अलग रूट की टैक्सियों में होगी रंगीन पट्टियां
सिटी में संचालित होने वाली समस्त टैक्सिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली ट्रैक्सियों में अलग-अलग रंग की पट्टियों से रगने के निर्देश भी दिए गए।यातायात प्रभारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पीले रंग की पट्टी वाली टैक्सी सिटी में संचालित रहेगी। बल्देवगढ़ एवं जतारा से आने वाली टैक्सी की पट्टियां नीले रंग की रहेगी इसी प्रकार सागर से आने वाली टैक्सियों की पट्टियां हरे रंग की रहेंगी कुंडेश्वर रोड से आने वाली टैक्सियों की पट्टियां सफेद रंग की और दिगोडा रोड से आने वाली टैक्सी में लाल रंग की पट्टियां रहेगी जिसमें यातायात थाने द्वारा दिया गया नंबर अंकित रहेगा।
वर्दी पहनना होगा अनिवार्य
साथ ही टैक्सी चालकों को वर्दी पहनने के निर्देश दिए गए हैं।शहर में चलने वाली समस्त टैक्सियों में टैक्सी चालक का मोबाइल नंबर एवम् संबंधित थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर लिखने हेतु आदेशित किया गया है।ऐसा ना करने वाले चालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।इसके अलावा ऐसा नहीं पाए जाने पर आम जन इसकी शिकायत 7049129276 पर कर सकते है।