विधायक अनिल जैन ने विधानसभा में पूछा प्रश्न, नवगठित निवाड़ी जिले में आज तक क्यो नही हुई जिला योजना समिति की बैठक



  1. निवाड़ी।(निवाड़ी न्यूज)  मध्यप्रदेश  विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही में सक्रियता के साथ भागीदारी करते हुयें विधानसभा क्षेत्र निवाडी के  विधायक अनिल जैन ने लोक स्वास्थय  एवं परिवार कल्याण मंत्री से प्रश्न करते हुयें पूछा कि दिनांक 1 अक्टूबर 2018 को नवगठित हुयें निवाड़ी जिले में जिला स्वास्थय केन्द्र के संचालन के लिये पदो के प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे गये है और यदि भेजे गये है तों कुल कितनें पद के लिये प्रस्ताव भेजे गये है तथा इनमें से किन किन पदों की स्वीकृती जारी हो चुकी है तथा किन पदों की स्वीकृती जारी होना शेष है इसके साथ साथ विधायक अनिल जैन ने पूछा कि क्या नवगठित निवाड़ी जिले में जिला अस्पालत के निर्माण के लिये भूमी का चयन कर लिया गया है यदि नही किया गया है तो कव तक किया जायेगा।  लोक स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विधायक अनिल जैन के प्रश्न का उत्तर देते हुयें कहॉ कि जिला अस्पाल के लिये 25 पदों की स्वीकृती  हेतु वर्तमान मे मंत्री परिषद द्वारा निर्णय लिया गया है तथा जिला अस्पातल के लिये भूमी का चयन अभी नही हुआ भवन निर्माण की स्वीकृती उपरान्त भूमी का चयन किया जायेगा।
    कितने ग्रामों मे मिला पेयजल योजाना का लाभ
    विधायक अनिल जैन ने लोकस्वास्थय मंत्री से पूछा कि विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना प्रारम्भ की गयी है और यदि की गयी है तों कितनें ग्रामों में पेयजल योजना के तहत पेयजल सप्लाई का कार्य प्रारम्भ किया गया है तथा शेष ग्रामों में कव तक इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ साथ पेयजल सप्लाई के लिये डाली गयी पाइप लाइन से खराब हुई सड़कों को कौन ठीक करेगा तथा कव तक ठीक करेगा। 
     लोक स्वास्थय यात्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने विधायक अनिल जैन के प्रश्न का उत्तर देते हुयें कहॉ कि निवाड़ी समूह जल प्रदाय योजना में निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 32 ग्राम तथा निवाडी प्रथ्वीपुर समूह नलजल योजना 1 मे विधानसभा क्षेत्र निवाडी के 94 ग्राम शामिल किये गये है जिनमें से निवाड़ी समूह प्रदान योजना के अर्न्तगत 32 ग्रामों में जल प्रदाय प्रारम्भ कर दिया गया है जवकि निवाड़ी पृथ्वीपुर समूह जल प्रदाय योजना के अर्न्तगत 84 फीसदी कार्य पूर्ण हा चुका है तथा अप्रैल 2020  में कार्य पूर्ण कर जल प्रदाय का लक्ष्य है पाइप लाइन से विधानसभा क्षेत्र की खराब हुई सड़को की मरम्मत का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहॉ है।

  2. गढ़कुण्डार को पर्यटन नक्से मे जोडे जाने की क्या योजना है
    विधायक अनिल जैन ने चिकित्सा शिक्षा मत्रंी से पूछा कि निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गढकुण्ड़ार किला स्थित है तथा गढ़कुण्ड़ार को पर्यटन नक्से में जोडे जाने की क्या योजना है। 
     विधायक अनिल जैन के प्रश्न का उत्तर देते हुयें चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधौ ने वताया कि गढकुण्ड़ार किले के रख रखाव के लिये 2012/13 में 13 वे वित्ते आयोग के अर्न्तगत भारत शासन से प्राप्त राशि 94.20 लाख की राशि से अनुरक्षण वं विकाश कार्य कराया गया तथा सन् 2018/19 में 403451 की राशि से विकाश कराये गये इसके साथ साथ पर्यटन को वढ़ावा देने के लिये पहुच मार्ग प्रसाधन व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं विजली व्यवस्था आदि सम्पादित किये गये है तथा गढकुण्ड़ार जिले को पर्यटन नक्से में जोड़े जानें की अभी तक कोई योजना नही है।
    जिला योजना समिति की आज तक नही हुई बैठक
    विधायक अनिल जैन ने वित्त मंत्री से प्रश्न करते हुयें पूछा कि प्रभारी मंत्री द्वारा आज तक निवाड़ी जिले में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित क्यो नही की गयी। विधायक श्री जैन ने कहॉ कि जिला योजना समिति की बैठक नही होने से ग्राष्मीकाल वर्षाकाल में आपदाओं से वचाव हेतु विभिन्न विभागों के दायित्वों का निर्वाहन एवं मूल्याकंन  तथा विभागों की मॉनीटरिंग नही होने से जिले से संवधित महात्वपूर्ण प्रस्ताव एवं कार्य लंवित है इसके लिये कौन जिम्मेदार है 
     विधायक अनिल जैन के प्रश्न का उत्तर देते हुयें वित्ती मंत्री तरूण भनोत ने वताया कि निवा़ड़ी जिले में जिला योजना समिति का गठन ना होने से आज तक जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन नही किया गया। निवाड़ी जिले में वर्तमान में टीकमगढ़ जिले के लिये गठित जिला योजना समिति के  माध्यम से सभी आवश्यक कार्य किये जा रहे है।