निवाडी| मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर 27 दिसम्बर को प्रातः 11ः30 बजे शास. प्राथमिक शाला गुदरई वार्ड नं. 12 ओरछा में विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात श्री राठौर दोपहर 2 बजे वार्ड नं. 10 बाबावारो खिरक, पृथ्वीपुर में विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे।
मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर 25 से 31 दिसम्बर 2019 तक निवाड़ी एवं टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे । मंत्री श्री राठौर 27 दिसम्बर को प्रातः 11ः30 बजे शास. प्राथमिक शाला गुदरई वार्ड नं. 12 ओरछा में विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात श्री राठौर दोपहर 2 बजे वार्ड नं. 10 बाबावारो खिरक, पृथ्वीपुर में विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। मंत्री श्री राठौर 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे टीकमगढ़ में जिला पत्रकार संगठन द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पश्चात श्री राठौर दोपहर 1ः30 बजे व्यापारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा श्री राठौर सायं 4 बजे से दिगौड़ा में जनसंपर्क करेंगे।
मंत्री श्री राठौर 29 दिसम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे ग्राम करगुंवा नगर पंचायत पृथ्वीपुर में सीसी रोड एवं नाली का लोकार्पण करेंगे। श्री राठौर दोपहर 12ः30 बजे ग्राम विन्दपुरा में डामरीकृत सड़क का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात श्री राठौर दोपहर 1ः30 बजे स्थानीय कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। श्री राठौर सायं 4 बजे वार्ड नं. 12 ग्राम जेर में विकास कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात श्री राठौर रात्रि 8 बजे गढ़कुंडार महोत्सव-2019 में शामिल होंगे।
मंत्री श्री राठौर 30 दिसम्बर 2019 को प्रातः 11ः30 बजे बम्होरी बराना टीकमगढ़ में शा. हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे तथा दोपहर 1 बजे बधा, टीकमगढ़ में शा. हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात श्री राठौर दोपहर 3 बजे ग्राम अचर्रा में शास. हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे।
मंत्री श्री राठौर 31 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पर्यटन धर्मशाला ओरछा में विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। साथ ही दोपहर 2 बजे ग्राम चकरपुर ओरछा में शास. माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे।