- |
टीकमगढ़ | |
मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने आज टीकमगढ़ जिले की जतारा जनपद पंचायत की रामनगर, वर्माडांग एवं लुहरगुंवा पंचायत में पहुंच कर लोगों की समस्यायें सुनी एवं निराकरण के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत लुहरगुवां में आयोजित लोकार्पण समारोह में शामिल हुये जहां उन्होंने चार लोकार्पण किये जिसमें लुहरगुंवा में 5 लाख रूपये की लागत से हरिजन बस्ती में सीमेंट क्रांकीट रोड, बिहारीपुरा में काशीराम अहिरवार के घर से मुख्य सड़क तक 5 लाख रूपये लागत से सीसी निर्माण, राम नगर पंचायत में 3.50 लाख रूपये की लागत से पुलिया निर्माण एवं दिगौड़ा में 5.35 लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक कूप निर्माण के कार्यों के लोकार्पण किये। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुये मंत्री श्री राठौर ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है। सरकार किसान, गरीब, मजदूरों की सहायता का हर संभव प्रयास कर रही है। इसीलिये ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर विकासकार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किये जा रहे हैं। वर्माडांग एवं लुहरगुवां में ग्रामीणों ने मंत्री श्री राठौर के समक्ष अपनी समस्याओं के आवेदन दिये जिनके निराकरण हेतु मंत्री श्री राठौर ने जनपद सीईओ जतारा श्री शैलेन्द्र सिंह को वर्माडांग में 3 जनवरी को समस्या निवारण शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिविर में आसपास के ग्रामीणों के आवेदनों का शिविर लगाकर मौके पर ही निराकरण करायें। इस अवसर पर कार्यक्रम में उनके साथ जनप्रतिनिधि, जनपद सीईओ श्री शैलेन्द्र सिंह, लुहुरगुवां सरपंच श्री बुद्धी घोष, सचिव श्री पुष्पेन्द्र सिंह घोष, रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं महिलायें उपस्थित रहीं। |