हमारी और हमारी सरकार की तमन्ना है कि यह आयोजन ऊचाईयो तक पहुचे-वृजेन्द्र सिंह राठौर
गढकुण्ड़ार। निवाड़ी जिले की ऐतिहासिक नगरी गढकुण्ड़ार में महाराजा खेत सिंह की जयंती पर दिनांक 27,28 एवं 29 दिसम्वर को आयोजित होने वाले गढकुण्ड़ार महोत्सव का आज मध्यप्रदेश सरकार के वाणिज्य कर मंत्री वृजेन्द्र सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य में समापन किया गया। इस अवसर पर कैविनेट मंत्री श्री राठौर ने माता गजनन एवं महाराजा खेत सिंह के चित्र पर पूजन कर महोत्सव के समापन समारोह का शुभारम्भ किया तत्पश्चात स्थानीय ग्रामासीयों सहित आयोजन समिति के द्वारा भारी भरकम फूलमाला पहनाकर समापन अवसर पर के मुख्य अतिथी कैविनेट मंत्री श्री राठौर सहित कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह पुलिस अघीक्षक मुकेश श्रीवास्तव का सवागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मंचासीन अतिथीयों सहित सामाजिक वन्धुओं एवं स्थानीय निवासीयों का स्वागत करते हुए आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर रहनें का आग्रह किया।
बडे से बड़ा वलशाली आपसी मतभेद से निर्वल हो जाता है-कैविनेट मंत्री
गढकुण्ड़ार महोत्सव के समापन अवसर पर पहुचे मध्यप्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री वृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहॉ कि आज हमें जिस मंच पर बैठने का अवसर मिला है इसमें निवाड़ी क्षेत्र की जनता का वहुत बड़ा योगदान है यहॉ की जनता ने अपार स्नेह दिया और हम निर्दलीय प्र्रत्याशी तथा काग्रेंस प्रत्याशी के रूप में रिकार्ड मतों से जीते। कैविनेट मंत्री श्री राठौर ने कहॉ कि हमारी और हमारी सरकार की तमन्ना है कि यह आयोजन ऊचाईयों पर पहुचें इसके साथ साथ कैविनेट मंत्री ने सामाजिक गुटवाजी की ओर ईशारा करते हुयें कहॉ कि बडे से बडा वलशाली भी आपसी मतभेद के चलतें निर्वल हो जाता है। कैविनेट मंत्री श्री राठौर ने कहॉ कि गढकुण्ड़ार को पर्यटन नक्से पर लाने का हम प्रयास करेगे इसके साथ साथ पर्यटन विभाग से गढकुण्ड़ार के विकाश के लिये 25 लाख की राशि दिलाने का तथा आयोजन स्थल पर शेड निर्माण के साथ साथ माता गजानन मन्दिर पर पहुचनें वाले रास्ते को पक्का कराने का भी प्रयास हम करेगे श्री राठौर ने कहॉ कि हमें बडे ही दुख के साथ कहना पड रहॉ है कि आज से वीस वर्ष पहले आयोजन स्थल पर हमनें एक सामुदायिक भवन स्वीकृत कराया था और हमारे जानें के बाद आज भी वह भवन अधूरा पड है श्री राठौर ने कहॉ कि हनमें निवाड़ी क्षेत्र का तीन वार प्रतिनिधित्व किया और जितने विकाश कार्य हमनें इस क्षेत्र में कराये उतने आज तक नही हुयें। श्री राठौर ने कहॉ कि विकाश के मामले पर हम राजनीति का चश्मा उतार कर वात करते है और हमारा प्रयास रहेगा कि निवाड़ी जिले में अतीशीघ्र केन्द्रीय विधालय पॉलीेटेकनिक आई.टी.आई के साथ साथ कृषि अनुसंसाधन केन्द्र की स्थापना कराई जायेगी।
वुन्देली कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
गढकुण्ड़ार महोत्सव के समापन अवसर पर बुन्देली कवि सम्मंेलन का आयोजन हुआ जिसमें कवि रतिमान तिवारी सुरेन्द्र शर्मा कल्याण दास साहू देवदत्त द्धिवेदी राघवेन्द्र उदैनिया जय हिन्द सिंह नवलकिशोर सोनी भजनलाल लोधी रमेश चन्द्र जैन दुर्गेश दीक्षित धीरेन्द्र सिंह परिहार एवं राम प्रसाद लोधी जैसे बुन्देली भाषा के विख्यात कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों का प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री वृजेन्द्र सिंह राठौर ने सम्मान भी किया।
इनकी रही उपस्थिती
इस अवसर पर दददा मलखान सिंह उदय सिंह पिण्डारी रमेश खंगार अर्जुन सिंह रज्जू राय पूर्व विधायक धरमू राय काग्रेंस जिलाध्यक्ष प्रकाश दांगी अशोक मिर्धा वालकृष्ण दुबे संजय कसगर गजेन्द्र तोमर चन्द्रपाल सिंह परमार मनोहर सिंह यादव सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एडवोकेट राजेन्द्र शेखर एवं टिंकू तिवारी ने किया।
तीन दिवसीय गढकुण्डार महोत्सव का कैविनेट मंत्री की उपस्थिती में हुआ समापन