तीन दिवसीय गढ़कुण्ड़ार महोत्सव का आज से होगा शुभारम्भ

शुभारम्भ  अवसर पर सुगम संगीत का होगा आयोजन


गढ़कुण्ड़ार। जिला निवाड़ी अर्न्तगत आने वाले एैतिहासिक नगर गढ़कुण्ड़ार में महाराजा खेत सिंह की जयंती पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले गढ़कुण्ड़ार महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन का आज भव्यता के साथ शुभारम्भ होगा। मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृती विभाग  एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रतिवर्ष दिनांक 27,28,एवं 29 दिसम्वर को आयोजित हाने वाले गढ़कुण्ड़ार महोत्सव का आज सायं 7 बजें शुभारम्भ होगा जिसमें प्रथम दिवस रवि त्रिपाठी म्यूजिक ग्रुप मुम्वई के द्वारा सुगम संगीत का आयोजन होगा तथा महोत्सव के दूसरें दिन रामरथ पाण्डेय उन्नाव के द्वारा आल्हा गायन सुश्री कृष्णा वर्मा उज्जैन के द्वारा मटकी एवं पनिहारी लोक नृत्य एवं श्रीमति मीनल सेवक गुजरात के द्वारा गरवा डांडिया एवं श्रीमति उर्मिला पाण्डेय छतरपुर के द्वारा लोक गायन का आयोजन होगा इसी तरह गढकुण्ड़ार महोत्सव के समापन अवसर पर दिनांक 29 दिसम्वर को बुन्देली कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में बुन्देलखण्ड के ख्याती प्राप्त कवि शामिल होगे। गौरतलव है कि खंगार क्षत्रिय समाज के आदर्श तथा प्रथम हिन्दु राज्य के शासक माने जाने वाले महाराजा खेत सिंह की जयंती पर प्रतिवर्ष गढ़कुण्ड़ार में तीन दिवसीय आयोजन म.प्र. सरकार के सस्कृती विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जाता है तीन दिवसीय इस आयोजन में देश के कोने कोने में रहने वाले खंागर क्षत्रिय समाज के लोग अपने परिवार के साथ आकर तीन दिनों तक गढकुण्ड़ार में रहकर सास्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द लेते है।