वॉदा हास्टल ने जीता टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकावला
निवाड़ी। हर वर्ष की भॉती इस वर्ष भी दिनांक 23 दिसम्वर से 25 दिसम्वर तक वेतवा क्लव के तत्वाधान में तीन दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीवाल टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। दिनांक 23 दिसम्वर को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित राय के मुख्य आतिथ्य में तथा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्कर्ष वर्मा की अध्यक्षता में टूनामेन्ट का शुभारम्भ किया गया था तथा 25 दिसम्ववर को म.प्र. सरकार के कैविनेट मंत्री वृजेन्द्र सिंह राठौर के भाई ध्रुव सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य में टूर्नामेन्ट का समापन किया गया। टूर्नामेन्ट के समापन अवसर पर रात्री करवी 8 बजे टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकावला उत्तर प्रदेश नायेडा एवं वॉदा हास्टल के वीच खेला गया। समापन अवसर के मुख्य अतिथी ध्रुव सिंह राठौर से दौनों टीमों के खिलाडीयों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेन्ट के फाइनल मुकावले का शुभारम्भ किया। टूर्नामेन्ट के फाइनल मुकावले में वॉदा हास्टल और उ.प्र. पुलिस नोडदा के वीच तीन मैचों की श्रखला में टूर्नामेन्ट की विजयी ट्राफी पर कब्जा किया। फाइल मुकावले पर उपस्थित मुख्य अतिथी ध्रुव सिंह राठौर ने प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को वधाई एवं शुभकामनायें देते हयुं पुरूष्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र शेखर पुष्पेन्द्र वहादुर खरे रविन्द्र घोष संजय सोनी राजीव गुप्ता जेपी गुप्ता मनोज वर्मा लाखन खंगार आर पी तिवारी भूपेन्द्र गुप्ता मखान खंगार नैतिक गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवेन्द्र वर्मा द्वारा किया गया।