नाबालिग छात्रा द्वारा खुदकुशी, थर बराना (जतारा) की घटना दुःखद
टीकमगढ़ (मप्र) : भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने जतारा थाना क्षेत्र ग्राम थर बराना में नाबालिक छात्रा द्वारा मानसिक प्रताड़ना के कारण खुदख़ुशी के मामले में दुख जताते हुए कहा कि पुलिस को कड़े कदम उठाने चाहिए। ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो एवं पीड़ित परिवार को न्याय के लिए उसे हैदराबाद गैंग रेप आरोपी पुलिस एनकाउंटर मामले से सीख लेनी चाहिए। डॉ यादव ने कहा कि छूटने के बाद आगे चलकर ऐसी मानसिकता के लोग समाज में गुंडागर्दी और भय का वातावरण पैदा करते है। भविष्य में इस तरह की घटना रोकने एवं समाज से गंदगी खत्म करने के लिए प्रराम्भ में ही सख्त कदम जरूरी है। पीड़ित परिवार जीवन भर ऐसी त्रासदी का दंश झेलता है। डॉ यादव ने खाद्यान्न पर्ची को लेकर वर्माताल पंचायत सचिव श्री हरिकृष्ण यादव पर जानलेवा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जानलेवा हमला दर्शाता है कि पृथ्वीपुर विधानसभा में सत्ता परिवर्तित होते ही अराजकता किस हद तक बढ़ गई है। यह सभी घटनाएं कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।