शोषण या ठगी के शिकार प्रत्येक उपभोक्ता को शिकायत अवश्य करना चाहिये : अपर कलेक्टर 


  1.  






















राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 


  • टीकमगढ़ |




 




 

     राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2019 के अवसर पर आज स्थानीय उत्सव भवन में उपभोक्ता जागरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों उपभोक्ता दुकानदार व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुये। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपभोक्ता फोरम के सदस्य डॉ. हरिहर यादव ने की। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर मायार्ल्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री केपी प्रजापति ने शिविर से संबंधित जानकारी देते हुये स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। 
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अपर कलेक्टर श्री अहिरवार ने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर कार्यवाही अवष्य होती है, इसलिये शोषण या ठगी के शिकार प्रत्येक उपभोक्ता को शिकायत अवष्य करना चाहिये। शिकायत करने पर न्याय अवष्य मिलता है। 
    उपभोक्ता फोरम के सदस्य डॉ. हरिहर यादव ने कहा कि जब तक उपभोक्ता अपने अधिकारों और खरीददारी के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक शोषण का शिकार होते रहेंगे। जागरूकता ही शोषण और ठगी से बचने का कारगर उपाय है। अनुविभागीय अधिकारी श्री एमके प्रजापति ने कहा कि शोषण के शिकार उपभोक्ता को निष्चित ही समय-सीमा में संबंधित विभाग को शिकायत कर देनी चाहिये। प्रत्येक उपभोक्ता को मिलावटी सामग्री के प्रति अवष्य सतर्क रहना चाहिये। नापतौल निरीक्षक श्री आरएस दहायत ने नापतौल के संबंध में ध्यान देने योग्य सावधानियों की जानकारी दी। 
    कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने उपभोक्ताओं को जगरूक करने के लिये पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी एवं नापतौल विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्षनी का अवलोकन किया गया तथा ध्यान देने योग्य जरूरी सावधानियों के बारे में प्रदर्षनी प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर श्रीमती सपना सेन, श्री नरेष कुमार आर्य, श्रीमती वैषाली दांगी, श्री अमित कुमार अहिरवार, श्री मनीष कुमार तिवारी, श्री सुधीर खरे, श्री शंकर सिंह यादव, श्री काषीराम रैकवार, श्री प्रणव खरे, श्री जाकिर मोहम्मद एवं श्री खुषीलाल रैकवार सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं उपभोक्ता उपस्थित रहे।