स्वर्गीय नन्है लाल विश्वकर्मा की स्मृति में आयोजित होगा कार्यक्रम
टीकमगढ़- खरगापुर क्षेत्र के झींलों की नगरी गांव चौबारा में आज शनिवार 27 दिसंबर 2019 से माता चक्का कोई मंदिर प्रांगण के समीप स्थित स्वर्गीय नन्है लाल विश्वकर्मा खेल स्टेडियम में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होगा यह आयोजन स्वर्गीय नन्हे लाल विश्वकर्मा की स्मृति में आयोजित होगा जो प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है ।कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर करीब 12:00 बजे जिला कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानियां व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वत लाल अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं खेल प्रेमियों की मौजूदगी में किया जाएगा जिसमें क्षेत्र भर के दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहेंगे यह कार्यक्रम 27 दिसंबर से 05 जनवरी 2020 तक आयोजित होगा जिसमें जिले सहित प्रदेशभर के अन्य जिलों से नामी-गिरामी टींमें शामिल होंगी और अपने खेलों का जौहर दिखाएंगीं कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्थापक राज्य सेवा पुरस्कार से सम्मानित भाजपा के वरिष्ठ प्रदेश स्तरीय नेता हरिशंकर विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन खेलों को बढ़ावा देने एवं होनहार खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित कराया जाता है जहां यह कार्यक्रम करीब 10 दिन तक आयोजित होता है और प्रतिदिन मैच खेले जाते हैं जिसका फाइनल मैच 05 जनवरी 2020 को होगा और विजेता एवं उपविजेता टीमों को शील्ड एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा श्री विश्वकर्मा ने बताया कि समापन अवसर पर वाणिज्यकर मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह राठौर एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री पटवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे इस खेल के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी रोजाना इसका आनंद लेते हैं कार्यक्रम आयोजन के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार गोविंददास विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस खेल में रोजाना मैच खेले जाते हैं जहां नामी-गिरामी टीमें इस खेल में शामिल होती हैं और भारी संख्या में दर्शक इस खेल का आनंद लेते हैं।