तरीचरकला। समीपस्थ ग्राम कुण्ड़ार में स्वर्गीय दादा प्रेमनारायण तिवारी की 23 वी पुण्यतिथी मनाई गयी। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागारिकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंली दी। गौरतलव है कि स्व. दादा प्रेमनारायण तिवारी समाजसेवा के रूप में सवसे अग्राणी माने जाते रहे इसके साथ साथ स्व. श्री दादा आजीवन जिला सहकारी बैक टीकमगढ़ के अध्यक्ष रहे तथा गढ़कुण्ड़ार स्थित मॉ गिद्धवाहिनी मिडिल स्कूल के प्रथम अध्यक्ष एवं स्व दादा विघार्थी काग्रेंस के प्रथम अध्यक्ष भी रहे स्व दादा प्रेमनारायण तिवारी ने राजनीति में रहतें हुयें काग्रेंस पार्टी में अपना एक अलग स्थान वनाया और जीवन भर जन सेवा में लगे रहे एैसे महान व्यक्तित्व के धनी स्व. दादा प्रेमनारायण की आज 23 वी पुण्यतिथी उनके निवास पर मनाई गयी। इस अवसर पर संजीव महाराज रघुवीर ववेले ओमप्रकाश पाठक रानी नापित विनोद तिवारी दिलीप तिवारी वल्लू परिहार मलखान केवट चतुरभुज कुशवाहा दिनेश पुजारी सहित उनके नाती नीरज तिवारी तथा क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पुष्पाजंलि अर्पित कर मनाई गयी दादा प्रेमनारायण की 23वी पुण्यतिथी