प्रेस की साख बनाये रखेंगी सरकार :ब्रजेन्द्र सिंह राठौर

पत्रकारों के लिए पवित्र धाम हैं टीकमगढ़:- राजेश बादल 


समाज की सच्ची आवाज  बने पत्रकार :डॉ. नवीन जोशी


Jump के टीकमगढ़  सम्मेलन में जुटे सैकड़ो पत्रकार                     
डाक्टर फूलचंद भदौरा संम्मान से संम्मानित हुये 


 



टीकमगढ़। जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ एम पी JUMP के टीकमगढ़ जिला सम्मेलन  में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए बुंदेलखंड की माटी के लाडले सपूत राजेश बादल (वरिष्ठ पत्रकार)ने कहा कि  टीकमगढ़ आंचलिक पत्रकारिता की जनक पंडित बनारसीदास चतुर्वेदी की  कर्मभूमि रही है ,जिन्होंने पत्रकारों के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लड़कर के श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम की स्थापना कराई थी। पंडित बनारसीदास चतुर्वेदी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राजेश बादल ने कहा जिस तरह हिंदू धर्म में चार धाम है उसी तरह आंचलिक पत्रकारों के लिए कुंडेश्वर टीकमगढ़ एक धाम है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पंडित बनारसीदास जी के नाम से एक राष्ट्रीय पुरस्कार की शुरुआत होना चाहिए, जिसको मंच पर बैठे मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने भी सहमति जताई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का दीप जलाकर किया गया।इस अवसर पर विशेष अथिति जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी ने कहा कि आज पत्रकारों को संगठित रहने की आवश्यकता हैं, क्योंकि ये पत्रकारिता के लिए चुनोतियाँ से भरा वक्त हैं। समाज मे  दबी हुई सच्चाई को सामने लाने, और मजबूत आवाज बनाने के लिए jump अपने संगठन के माध्यम से सामाजिक सरोकार के दायित्वों का निर्वाह भी करता है।कार्यक्रम में आए टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने कहा मैं आज जिस मुकाम पर हूं वह पत्रकारों की देन है। वहीं खरगापुर से आए विधायक राहुल सिंह ने कहा कि आज समाज में प्रेस और राजनीति दोनों में नकारात्मकता  ज्यादा आने लगी  है जिसके लिए पत्रकारों को काम करना होगा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा निश्चित ही पत्रकार समाज का दर्पण है और उनको बहुत सजग रहने की आवश्यकता है ।पंडित बनारसीदास चतुर्वेदी के नाम पर सरकार राष्ट्रीय स्तर का पुरुस्कार देगी। पत्रकार भवन पर श्री राठौर ने कहा कि  विधायक राकेश के सहयोग से पत्रकारों के लिए एक नई सौगात दी जाएगी।jump के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाह ने भी सङ्गठन की सक्रियता पर बोला और भावी कार्यक्रम का ब्यौरा दिया।
…… 


पहली बार पत्रकारों को मिला सम्मान ………
 जम्प द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन में टीकमगढ़ जिले में पहली बार पत्रकारों का भी सम्मान किया गया!  पंडित बनारसी दास चतुर्वेदी पुरस्कार  डॉ नरेंद्र अरजरिया, जितेंद्र सोनाकिया, मुजफ्फर अली,  सत्तार खान , प्रदीप खरे, वीरेन्द्र  त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश गोस्वामी, आरबी सिंह श्रीपाल नायक जयप्रकाश राय ओमप्रकाश खरे योगेंद्र तिवारी अटल वही प्रताप नारायण तिवारी पुरुस्कार सूर्यप्रकाश खरे नरेंद्र जोशी अभय मौर्य जनाब हनीफ खान नरेंद्र सिंह परमार, हरगोविंद त्रिपाठी पुष्प पुरस्कार महबूब खान मुन्ना सोनी भवन जैन संजय शर्मा रंजीत सिंह परिहार विष्णु दयाल श्रीवास्तव हरिश्चंद्र यादव और डॉक्टर फूलचंद भदौरा पुरस्कार अरुण प्रकाश खरे विवेक गुप्ता नीरज जैन रामगोपाल रैकवार वीरेंद्र सिंह जमील खान शब्बीर खान के नाम से पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर jump के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पटैरिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजीव शुक्ला, अजयराज सक्सेना, और प्रदीप खरे उपस्थित थे।आभार संभागीय संयोजक विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने माना |दूसरे सत्र में सोशल मीडिया और पत्रकारिता विषय पर एक  कार्यशाला  भी हुई।जिसमें आंचलिक पत्रकारों को वरिष्ठ लोगो ने मार्गदर्शन दिए।