निवाड़ी। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्व.नाथराूम अहिरवार की पुण्यतिथी पर हर वर्ष की भॉती इस वर्ष भी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती मरीजों को कम्वल वितरण किया गया। गौरतलव है कि स्व. नाथूराम अहिरवार ने राजनीति को व्यवसाय के रूप में नही वल्की समाजसेवा के रूप में अपनाया था और अपना सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा के लिये समर्पित किया था और आज उन्ही के वतायें मार्ग पर चलतें हुयें नगर के समाजसेवी युवाओं ने आज उनकी पुण्यतिथी पर स्वास्थय केन्द्र में भर्ती मरीजों को कम्वल का वितरण कर पुण्य कार्य को अंजाम दिया। इस अवसर पर दादा ओमप्रकाश खरे प्रदीप यादव अजय नामदेव गजेन्द्र राय,अनूप बडौनिया,अनिल रवि सहित कई गणमान्य नगारिक उपस्थित रहे।
वच्चों को किया फल वितरण
नगर के समाजसेवी एवं वरिष्ठ व्यवसायी स्वर्गीय बुद्ध प्रकाश खर्द के छठी पुण्यतिथिी के अवसर पर फल वितरण का आयोजन सामुदायिक स्वास्थय केनद्र में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र के कुपोषित वच्चों को फल वितरण किया गया जिसमें उनके पुत्र राजेश खर्द आनंदी सेठ,विवेक दांगी पत्रकार आकाशवाणी भोपाल मनोज जैन एडवोकेट राजू सक्सेना रामकुमार पहाडिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री नाथूराम अहिरवार की मनाई गयी पुण्यतिथी