ओरछा में 6 करोड़ के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण

 ओरछा का होगा समग्र विकास :ब्रजेन्द्र सिंह राठौर



ओरछा--नगर पंचायत द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में करीव 6 करोड़ की लागत से कराये गये विकास कार्यो के लोकार्पण समारोह में प्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री एवम पृथ्वीपुर विधायक ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि पर्यटक नगरी ओरछा को पर्यटक एवम धार्मिक नगरी के तौर पर विकसित किया जायेगा इसके लिये धन की कमी नही होने दी जायेगी साथ ही नगर के लोगो से भी बिकास कार्यो में सहयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम का शुभरम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम प्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने महात्मा गांघी के चित्र पर माल्यापर्ण एवम दीप प्रज्वलत कर किया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बालकदास यादव नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह तोमर आजादपुर नगर पंचायत अधिकारी प्रताप सिंह खेगर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामदयाल अहिरवार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामकली गौड़ एवम पार्षदों ने स्वागत कर नगर के विकास में हुई तेजी के लिये आभार व्यक्त किया। ।ओरछा महोत्सब के लिये सभी सहयोग करे। इस मौके पर नगर पंचायत द्वारा नगर के बिभिन्न वार्डो ने करीव 6 करोड़ की लागत से चल रहे विकास कार्यो का लोकार्पण करते हुये वाणिज्यकर मंत्री श्री राठौर ने कहा कि मार्च में होने ओरछा महोत्सब नमस्ते ओरछा के लिये प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के लिये हम सबका दायित्व है कि सहयोग करे ताकि कार्यक्रम को भव्यता मिल सके और शासन की मंशानुसार ओरछा की विश्व मे एक अलग पहचान मिल सके इसके लिये सरकार की ओर से पेसो की कमी नही होने दी जायेगी सिर्फ हम लोगो को प्रशासन के सहयोग करने की जरूरत है इस मौके पर निवाड़ी जिले के लोकप्रिय नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कसगर नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह तोमर जिला प्रवक्ता सचेन्द्र यादव ब्लाक अध्यक्ष रिंकू यादव सूरज तिवारी रामबाबू सिंह सहित नगर परिषद के पार्षद नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।