ओरछा को सेंटर बनाकर कई सर्किट बनाकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा: मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर
 
 


 

 

 


  


  

टीकमगढ़ -  मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर आज टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान वे पत्रकार संगठन द्वारा आयोजित सम्मेलन में शामिल हुये। इस अवसर पर विधायक टीकमगढ़ श्री राकेश गिरि गोस्वामी, खरगापुर श्री राहुल सिंह, भोपाल से आये वरिष्ठ पत्रकार एवं जिले के मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री श्री राठौर ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में म.प्र. विशेष कर बुंदेलखंड में अपार संभावनायें हैं। इसके विकास हेतु ओरछा को सेंटर बनाकर कई सर्किट बनाकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। हमारे क्षेत्र में धार्मिक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृति आदि पर्यटन की बड़ी संभावनायें हैं। अगामी मार्च माह में ओरछा में भव्य ओरछा महोत्सव आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि ओरछा प्रदेश का प्रवेश द्वार बनेगा, जहां से पर्यटक प्रवेश कर निवाड़ी एवं टीकमगढ़ जिले के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुये छतरपुर जिले में खजुराहो होते हुये अगले गंतव्य के लिये रवाना होगा। पर्यटकों के लिये इस प्रकार सर्किट तैयार किया जायेगा, जिससे उन्हें बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सम्पूर्ण भ्रमण कराया जा सके। इस दृष्टि से ओरछा का सर्वांगीण विकास किया जायेगा जिससे ओरछा और अधिक आकर्षक बनेगा। उन्होंने कहा कि ओरछा अभ्यारण्य में अन्य प्रजाति के पशु-पक्षियों का भी संरक्षण भी किया जायेगा।
    इस दौरान उन्होंने विधायक द्वय एवं अतिथियों द्वारा प्रस्तुत मांगों के संबंध में बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता पुरस्कार शीघ्र ही प्रारंभ कराया जायेगा। साथ ही टीकमगढ़ जिला मुख्यालय पर पत्रकारों के लिये भवन की शीघ्र व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन हेतु सभी संबंधितों के साथ चर्चा कर इसे शीघ्र कराने हेतु प्रयास किया जायेगा।