निवाड़ी। विगत सप्ताह से जिले में तापमान में आई गिरावट व षीतलहर के कारण सर्दी अचानक वढ गई है जिसके कारण जिले के प्राथमिक माध्यमिक हाइस्कूल व हायरसेकेण्ड्री विद्याालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं को परेषानी आ रही है। अतः उक्त स्थिति को दृश्टिगत रखते हुए निवाडी जिला अंतर्गत संचालित समस्त षासकीय अषासकीय षालाओं में अध्यनरत छात्र छात्राओं की दिनांक 01 जनवरी से 4 जनवरी तक की छुटटी की जाती है।
निवाड़ी जिले में 4 जनवरी तक अवकाष घोषित