ओरछा -ओरछा की बेशकीमती जमीनों को भूमाफिया अतिक्रमणकारियों से छुड़ाने बड़े स्तर पर कार्यवाही की जा रही हैंओरछा पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर अंकित हो चुका है जिस कारण से वहां की जमीने बहुत ही बेशकीमती हो चुकी है करोड़ों की जमीनों पर भू-माफिया के द्वारा बड़े स्तर पर कब्जा किया जा रहा है जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए निवाड़ी एसडीएम वंदना राजपूत ने पूरे अमले के साथ एक कार्ययोजना बनाकर के अतिक्रमणकारियों पर यह कार्यवाही की गई है जिससे ओरछा के अन्य भू माफियाओं पर इस समय खलबली का माहौल हो चुका है मार्च में होने जा रही ओरछा महोत्सव को लेकर की ओरछा की तस्वीर को बदलने और सौंदर्य रूप देने के लिए निवाड़ी जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह बराबर काम कर रहे हैं जिसके तहत अतिक्रमण हटाने के लिए बंदना राजपूत को विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी है जिसमें उनके साथ पुलिस अमले की पूरी टीम पूरा राजस्वअमला सभी नगरीय निकाय कर्मचारी उनका विशेष सहयोग इस काम में कर रहे हैं
निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन के द्वारा की की जा रही है कार्यवाही