मध्यप्रदेश सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने वाणिज्य कर मंत्री को सौपा ज्ञापन

पृथ्वीपुर। समीपस्थ धार्मिक क्षेत्र हनुमान जी मन्दिर घिसल्ली पठठा पर आयोजित एक आयोजन में मध्यप्रदेश सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने मध्यप्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री वृजेन्द्र सिंह राठौर का स्वागत एवं सम्मान करते हुयें अपनी मॉगों को लेकर एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी संघ ने मॉग की है कि पदोन्नती साप्ताहिक अवकाश एवं ग्रेड में संसोधन के सवंध में सरकार उचित निर्णय ले। इस अवस पर के. एस रिछारिया के.एस गौर संजय सौनकिया ओ.पी नायक एस.पी लोधी कृपाशंकर नायक रमेश यादव हरिमोहन दीक्षित रमाकांत शर्मा एन.आर अहिरवार के.के श्रीवास्तव जयराम यादव अनिल खटीक अरविन्द्र ववेले अरूण सक्सेना डी.आर आर्या आर.पी साहू सहित कई पशु चिकित्सक  उपस्थित रहे।