एम्बूलेन्स 108 से घायल पहुचे स्वास्थय केन्द्र
निवाड़ी। समीपस्थ ग्राम कुलुआ के पास घने कोहरे के चलतें आमने सामने से आ रहे पिकअप वाहन और ट्रक की टकक्र हो गयी जिसमें पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। धटना के सवंध में प्राप्त समाचार के अनुसार झॉसी से वल्देवगढ जा रहॉ पिकअप वाहन क्रमांक यू.पी 93 बी.टी 6239 ग्राम कुलुआ के पास सामनें से आ रहे ट्रक क्रमांक एम.पी 09 एच जी 1798 से टकरा गया जिसमें पिकअप चालक झॉसी निवासी सादिक अली गम्भीर रूप से घायल हो गया। धटना की सूचना मिलने पर तत्काल पायलेट रवि दांगी संजीव कारपेन्टर के साथ एम्बूलेन्स 108 लेकर धटना स्थल पर पहुचे जहॉ धटना में घायल पिकअप चालक को एम्बूलेन्स 108 से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र निवाड़ी लाया गया और गम्भीर घायल होने के चलतें उसे प्राथमिक उपचार के बाद झॉसी मेडीकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।
कोहरे का प्रकोप-पिकअप और ट्रक की आमने सामने टकक्र