निवाड़ी - सजग युवा शक्ति संगठन निवाड़ी के युवाओं को शिक्षित बनाने के लिये एक लंबे समय से प्रयास रत है,जिसमें संगठन की टीम हर संभव उपाय कर रही है जिससे युवाओं का शैक्षणिक विकास हो सकें। संगठन की टीम के सदस्य श्री नरेंद्र विजय जैन टेहरका के द्वारा संगठन के कार्यालय पर युवाओं को मार्गदर्शित किया गया। नरेंद्र जैन एक IIT पास ,सफल व्यवसायी, इंदौर शहर में खुद की एक आईटी कंपनी संचालित करते है। श्री जैन का कहना है कि व्यक्तिगत विकास को हम समाज का विकास नही कह सकते हैं, समाज तभी विकसित होगा जब हर घर का युवा शिक्षित और विकसित हो।श्री जैन हमेशा ही सजग युवा शक्ति संगठन के कार्यों में अपनी विशेष भूमिका का निर्वहन सफलतापूर्वक करते है। आज की कार्यशाला में नगर के अनेकों युवाओं ने भाग लिया, जिसमे उन्हें तमाम छोटे छोटे कोर्स के विषय में बताया गया।जिनकी अवधि मात्र 2 से 3 महीने होती है लेकिन कोर्सों को करके युवा कम से कम 20,000 प्रति माह कमा सकते हैं। इनकी रही उपस्थिति कुलदीप दुबे, प्रमोद केवट बरवाहा, संतराम अहिरवार, प्रवीण रैकवार और विजय सूर्यवंशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कैरियर कार्यशाला हुई सम्पन्न।