निवाड़ी। मध्यप्रदेश शासन विधि एवं विधाई कार्य विभाग के सचिव गोपाल श्रीवास्तव द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार राज्य शासन दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 24 की उपधारा(3) के अंतर्गत प्रदत्त की गयी शक्तीयों का उपयोग करते हुयें जिला एवं सत्र न्यायालय निवाड़ी में अधिवक्ता जितेेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं रतन सिंह ठाकुर को आदेश दिनांक से एक वर्ष की अवधि तक या 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर जो भी पहले हो तक की अवधि के लिये परीविक्षा पर अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। अधिवक्ता रतन सिंह एवं जितेन्द्र श्रीवास्तव के अपर लोक अभियोजक नियुक्त किये जाने पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महाराज सिंह यादव सचिव लालाराम मिश्रा वरिष्ठ एडवोकेट राजेन्द्र शेखर एन.आर यादव रधुवीर सिंह ठाकुर विनीत खरे अनुराग नायक सहित कई अधिवक्ताओं ने वधाई दी है।
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और रतन सिंह वने अपर लोक अभियोजक