निवाड़ी। जिला में कार्यरत सामाजिक संस्था सजग युवा शक्ती सगंठन द्वारा आगामी दिनों में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सगंठन के प्रमुख प्रमोद केवट ने जानकारी देते हुयें वताया कि हमारें जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है लेनिक हमारें क्षेत्र की प्रतिभाओ को उचित मार्गदर्शन नही मिल पा रहॉ है सजग युवा शक्ती सगंठन जिले की प्रतिभाओं के लिये शिक्षा के क्षेत्र में पिछले काफी समय से कार्य कर रही है छात्र छात्राओं के लिये निःशुल्क लाइव्रेरी का शुभारम्भ किया गया और इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये निःशुल्क कौचिंग का शुभारम्भ किया गया और अव सजग युवा शक्ती सगंठन द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्कूली छात्र छात्रायें भाग लेगी। प्रतिभा खोज परीक्षा के लिये सगंठन के कार्यकर्ता स्क्ूलों में जाकर छात्र छात्राओं के पजियन करेगे और पंजियन के पश्चात जिले में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
जिले में होगा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन