सदस्य रश्मि वर्मा ने निवाड़ी स्टेशन के सवंध में मॉगी जानकारी
निवाड़ी।(निवाड़ी न्यूज )जिला मुख्यालय निवाड़ी में निवासरत झॉसी रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की सदस्य श्रीमति रश्मि वर्मा ने आज मण्ड़ल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में उपस्थित रहकर निवाड़ी रेल्वे स्टेशन के सवंध में अपनी वात रखते हुयें निवाड़ी रेल्वे स्टेशन पर स्वीकृत हुयें अण्डर व्रिज या ओवर व्रिज के निर्माण के सवंध में जानकारी मॉगी। इसके साथ साथ निवाड़ी रेल्वे स्टेशन पर आरक्षित टिकिट मिलने की पृथक से व्यवस्था किये जाने की मॉग रखी तथा निवाड़ी रेल्वे स्टेशन पर होने वाले सौन्दर्योकरण के सवंध में जानकारी मॉगी। बैठक में रेल्वे के सवंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुयें वताया कि निवाड़ी स्टेशन पर अण्डर व्रिज स्वीकृत है लेकिन फर्टीलाइजर फैक्ट्री द्वारा आपत्ती लगाये जाने के कारण पिछले तीन वर्ष से कार्य बन्द है लेकिन वर्तमान में वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा व्रिज स्थल का निरीक्षण किया गया है तथा समपार सख्ंया 379 से महोवा की ओर 40 मीटर शिफ्त करने के लिये अण्डर व्रिज स्थल का परीक्षण किया जा रहॉ है। आरिक्षत टिकिट काउन्टर के सवंध में संवधित अधिकारी द्वारा वताया गया कि वर्तमान में निवाड़ी स्टेशन पर 13 स्लिपों का निस्तारण किया जा रहॉ है। जवकि रेल्वे के नियम के अनुसार दैनिक ओषत संख्या 180 होने पर ही अतिरिक्त काउन्टर खोले जानें की कार्यवाही की जा सकती है। सौन्दर्योकरण के सवंध में वताया गया कि निवाड़ी में हाइलेवल प्लेट फार्म का कार्य स्वीकृत है तथा स्टेशन पर यात्रीयो के लिये मौडमूलर कैंटीन का कार्य निर्माणधीन है।