ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही से वाहनों चालको में हड़कम्प
ओरछा---पुलिस अधीक्षक निवाड़ी मुकेश श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवाड़ी एस के जैन के निर्देशानुसार ट्रैफिक आर आईं दीपेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में ट्रैफिक प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा हाइवे पर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों माल यान में सवारी ढोने वाले ओवरलोडिंग सवारी एवं माल गाड़ी नाबालिग वाहन चालक बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए गाड़ी चलाने वाले ओवर स्पीड में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई जिससे वाहन चालकों एवम मालिको में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक प्रभारी ज्योति दुबे प्रधान आरक्षक रूपराम पटेरिया आरक्षक पंकज तिवारी शैलेन्द्र मंगल सिंह तोमर ने नराई चौकी क्षेत्र अंर्तगत हाइवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई जिसमें 35 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 11750 शमन शुल्क वसूल किया गया। दो मोटरसाइकिल चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए जिन पर कार्रवाई करते हुए वाहन जप्त कर न्यायालय का प्रकरण तैयार किया गया।ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।