भव्यता के साथ प्रारम्भ हुआ तीन दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीवाल टूर्नामेन्ट

उ.प्र. पुलिस और गुवाहाटी के वीच हुआ उद्घाटन मैच


छोटे मन से कोई बड़ा नही होता,टूटे मन से कोई खड़ा नही होता-अमित राय



निवाड़ी।(निवाड़ी न्यूज) नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय क्र.2 के खेल मैदान में आज भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित राय के मुख्य आतिथ्य में तथा रेल्वे परामर्शदात्री समिति मण्ड़ल पूना के सदस्य एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्कृष्ट वर्मा की अध्यक्षता में तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्दकिशोर नापित एवं पार्षद सत्यदेव तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में आज अखिल भारतीय वॉलीवाल टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ किया गया। वेतवा क्लव निवाड़ी के तत्वाधान में आयोजित वॉलीवाल टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ मंचासीन अतिथीयों ने मॉ सरस्वती का पूजन कर तथा खिलाडीयों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर मंचासीन मुख्य अतिथी अमित राय ने कहॉ कि हमारा  सव कुछ बुन्देलखण्ड के लिये समर्पिर्त है बुन्देलखण्ड में कही भी खेल सस्कृतिक धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन होता है तों हमें इस आयोजन का हिस्सा वननें में वहुत प्रसन्नता होती है श्री राय ने कहॉ कि छोटे मन से कोई बड़ा नही होता और टूटे मन से कोई खड़ा नही होता इसलियें खेल में हुई हार को मन की हार में परिवर्तित नही करें मन से यदि हार गये तों खेल में कभी नही जीत सकते। इसलियें मनोवल हमेशा वढ़ायें रखे और हार से दुखी ना हो। शुभारम्भ अवसर की अध्यक्षता कर रहे उत्कर्ष वर्मा ने कहॉ कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेले तथा खेल का आनन्द ले। इस अवसर पर आयोजन स्थल पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय क्र.2 के छात्रो द्वारा  मनोमोहक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मैच उ.प्र. पुलिस नोयड़ा एवं गुवाहाटी के वीच मित्रता मैच खेला गया जिसमें मंचासनी अतिथीयों ने खिलाडीयों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाडीयों को शुभकामनायें दी इस अवसर पर भारतीय जीवन वीमा निगम के शाखा प्रवन्धक श्री विश्वकर्मा जय प्रकाश गुप्ता भईयन नायक विक्रम शर्मा देवेन्द्र् वर्मा डॉ मैथलीशरण गुप्ता राजीव गुप्ता मनोज वर्मा सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।